Hindi

8 नारंगी Salwar Kameez डिजाइन, मंगलवार के दिन पहन लिए तो बन जाएगी बात!

Hindi

ऑर्गेंजा सलवार सूट

शादी-पार्टी से लेकर आने-जाने तक में आप ऑर्गेंजा सलवार सूट को स्टाइल कर सकती हैं। इसमें आपको कई डिफरेंट डिजाइन के साथ वर्क पैटर्न आसानी से कम कीमत में मिल जाएंगे।

Image credits: Pinterest
Hindi

प्लेन बॉर्डर वर्क अनारकली

आजकल प्लेन सूट के साथ हैवी वर्क बॉर्डर और वर्क दुपट्टे को स्टाइल करना बहुत पसंद किया जा रहा है। इसमें आप मोनोक्रोम कलर पैलेट के आलावा कई कलर कॉम्बिनेशन चुन सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

सादा सूट विद बंधेज दुपट्टा

अगर आप सस्ते में कुछ नया पैटर्न क्रिएट करना चाहती हैं तो इस तरह का सादा सूट विद बंधेज दुपट्टा आजमा सकती हैं। ये गेट टू गेदर से लेकर छोटे-मोटे फेस्टिवल के लिए बेस्ट चॉइस हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

नूडल स्ट्रैप फ्लोर लेंथ सूट

आप आरेंज कलर में अनारकली स्टाइल या फ्लोर लेंथ सूट डिजाइन बनवा सकती हैं। इसे बोल्ड लुक देने के लिए आप कट स्लीव या नूडल स्ट्रैप चुन सकती हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

फुल एंब्रायडरी चूढ़ीदार सूट

हैवी सलवार-सूट में आप इस तरह का फुल एंब्रायडरी चूढ़ीदार सूट आजमा सकती हैं। इसमें कई तरह के डिजाइंस देखने को मिल जाएंगे। आप सलवार की मोहरी पर भी कोई डिजाइन बनवा सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

प्रिंटेड कुर्ता-प्लाजो सेट

इस तरह के सिंपल कुर्ता-प्लाजो सूट में आपको सबसे ज्यादा फ्लोरल डिजाइन ही देखने को मिल जाएंगे। ये काफी ट्रेंडी भी हैं और पहनने में भी खूब कंफर्टेबल रहते हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

फ्रॉक स्टाइल ऑर्गेंजा सलवार-सूट

कलियों वाले सूट पहनना पसंद करती हैं तो इस तरह के ऑर्गेंजा सलवार-सूट में काफी डिजाइन देखने को मिल जाएंगे। ऐसे सूट मार्केट में रेडीमेड में भी 1,000 से 1,500 रुपये तक में मिल जाएंगे।

Image credits: Pinterest

9 Pink Suit Sets में लगेंगी गुलाबो, आज ही चुनें Budget Friendly Option

जीन्स-लेगिंग हुईं पुरानी, वॉर्डरोब में शामिल करें 8 Palazzo Pants

Housewives की दिखेगी सादगी! पहनें साउथ सुपरस्टार की वाइफ से 7 Suit Set

ऑफिस में लगेंगी बवाल, जब पहनेंगी मां-बेटी सी ये 8 ट्रेंडी ड्रेस