रॉयल लुक के लिए आप इस तरह का हैवी एंब्रायडर्ड शरारा सेट स्टाइल कर सकती हैं। इस सूट में मिरर और स्टोन वर्क किया हुआ है साथ ही एम्ब्रॉयडरी भी की गई है।
Image credits: Upasana Kamineni/instagram
Hindi
प्रिंटेड अनारकली सूट
स्टाइलिश लुक के लिए आप इस तरह के अनारकली सलवार सूट भी सिलेक्ट कर सकती हैं। यह सूट कॉटन फैब्रिक में है और इसमें थ्रेड वर्क के साथ फ्लोरल पैटर्न में प्रिंट किया गया है।
Image credits: Upasana Kamineni/instagram
Hindi
लेस वर्क साटन गरारा सेट
इस तरह के लेस वर्क साटन गरारा सेट आपको आसानी से ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही जगहों पर मिल जाएंगे। जिसे आप 2000 रुपये से कम कीमत में खरीद सकती हैं।
Image credits: Upasana Kamineni/instagram
Hindi
पेस्टल शेड कॉटन कुर्ता सेट
इस तरह के पेस्टल शेड कॉटन कुर्ता सेट को आप कई सारे खास मौकों पर पहन सकती हैं। ऐसे आउटफिट में आप खूबसूरत भी नजर आएंगी। इस सूट को आप 1500 से 3000 तक की कीमत में खरीद सकती हैं।
Image credits: Upasana Kamineni/instagram
Hindi
सिल्क चूढ़ीदार सूट सेट
गोल्डन वर्क और प्रिंट इन दिनों काफी ट्रेंड में है। इस तरह का सिल्क चूढ़ीदार सूट सेट आप कई मौकों पर सोबर लुक के साथ वियर कर सकती हैं। उपासना की तरह एक शेड डार्क दुपट्टा भी चुनें।
Image credits: Upasana Kamineni/instagram
Hindi
मैटलिक शेड सूट सेट
एंब्रायडरी और प्रिंटेड सूट से बोर हो चुकी हैं तो न्यू लुक के लिए मैटलिक शेड सूट बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही जगहों से 2000 तक की कीमत में खरीद सकती हैं।
Image credits: Upasana Kamineni/instagram
Hindi
बनारसी पैटर्न कलरफुल सूट
कई कलर को एकसाथ लेकर आप इस तरह का बनारसी पैटर्न कलरफुल सूट बनवा सकती हैं। इस सूट पर हैवी फ्लोरल थ्रेड एंब्रायडरी की गई है। सूट का थ्रेड वर्क काम बहुत सुंदर लग रहा है।