Hindi

Festival Friendly हैं Rubina Dilaik के 9 ब्लाउज डिजाइन, आप भी बनवा लें

Hindi

योक नेक ब्लाउज डिजाइन

इस ब्लाउज में शीयर योक नेक डिजाइन और पफी फुल स्लीव्स लुक इसे और भी खास बना रहा है। ऐसे में अगर आप लाइट साड़ी को पार्टी में पहनने का मन बना रही हैं तो इस ब्लाउज को टीमअप कर सकती हैं।

Image credits: Rubina Dilaik/instagram
Hindi

विक्टोरियन स्लीव्स ब्लाउज

यह ब्लाउज सिंपल होने के बावजूद भी काफी खूबसूरत लग रहा है। शीयर विक्टोरियन स्लीव्स ब्लाउज हमेशा ही साड़ी लुक को ज्यादा स्टाइलिश बना देते हैं। इसे आप पार्टी में भी कैरी कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

नॉड शर्ट पैटर्न ब्लाउज

ब्लाउज का ये नॉड शर्ट पैटर्न स्टाइल कमाल का है। बिना किसी एंब्रायडरी के भी यह ब्लाउज डिजाइन काफी बेहतरीन लग रहा है। इसमें कॉलर की डिटेलिंग ऐड की गई है। 

Image credits: Rubina Dilaik/instagram
Hindi

स्वीटहार्ट नेक फ्रिंज स्लीव ब्लाउज

व्हाइट और पेस्टल कलर का कॉम्बिनेशन हमेशा काफी अच्छा लगता है। रूबीना ने साड़ी के साथ स्वीटहार्ट नेक फ्रिंज स्लीव ब्लाउज पहना है। इस ब्लाउज का नेक डिजाइन कमाल कर रहा है।

Image credits: Rubina Dilaik/instagram
Hindi

बैल स्लीव्स ब्लाउज

इस लुक में रुबीना ने ब्लू कलर का प्लेन बैल स्लीव्स ब्लाउज पहना है। डीप नेक पैटर्न में ये फुल स्लीव कमाल लग रहा है। यह बेल स्लीव्स डिजाइन रुबीना को एकदम क्लासी लुक दे रहा है।

Image credits: Rubina Dilaik/instagram
Hindi

टैसल लेस ब्लाउज

रुबीना ने सीक्विन साड़ी को मैचिंग ब्लाउज के साथ वियर किया है। इसमें फ्रंट डीप नेक और कट आउट डिटेलिंग है। लेकिन स्लीव्स पर लगे टैसल्स लेस ब्लाउज को और भी खूबसूरत बना रहे हैं।

Image credits: Rubina Dilaik/instagram
Hindi

डीप वीनेक फुल स्लीव ब्लाउज

रुबीना के इस लुक में डीप वीनेक फुल स्लीव ब्लाउज का डिजाइन यकीनन काफी अट्रैक्टिव है। चिकनकारी साड़ी के साथ सेम ब्लाउज टीमअप किया है। लेकिन फिर भी ये बेहद स्टाइलिश लग रहा है।

Image credits: Rubina Dilaik/instagram
Hindi

ऑफ शोल्डर ब्लाउज डिजाइन

अगर बोल्ड लुक के साथ ब्लाउज पेयर करना है तो आप ऐसा ऑफ शोल्डर डिजाइन बनवा सकती हैं। ऐसे पैटर्न आपकी प्लेन साड़ी को डिजाइनर लुक दे सकते हैं। 

Image credits: instagram

एथनिक से वेस्टर्न तक खिलेगा फ्लोरल वर्क, पहनें ऐसे Outfits

सिंपल से लुक में फूंक देंगे जान, 8 तरह के Trendy EYELINER LOOK

5'6 हाइट पर नहीं जचते कोई ब्लाउज? सिलेक्ट करें Neha Dhupia से 7 डिजाइन

10 हजार भी होंगे ज्यादा ! प्लान करें गोवा से सुंदर इस जगह की ट्रिप