इस ब्लाउज में शीयर योक नेक डिजाइन और पफी फुल स्लीव्स लुक इसे और भी खास बना रहा है। ऐसे में अगर आप लाइट साड़ी को पार्टी में पहनने का मन बना रही हैं तो इस ब्लाउज को टीमअप कर सकती हैं।
यह ब्लाउज सिंपल होने के बावजूद भी काफी खूबसूरत लग रहा है। शीयर विक्टोरियन स्लीव्स ब्लाउज हमेशा ही साड़ी लुक को ज्यादा स्टाइलिश बना देते हैं। इसे आप पार्टी में भी कैरी कर सकती हैं।
ब्लाउज का ये नॉड शर्ट पैटर्न स्टाइल कमाल का है। बिना किसी एंब्रायडरी के भी यह ब्लाउज डिजाइन काफी बेहतरीन लग रहा है। इसमें कॉलर की डिटेलिंग ऐड की गई है।
व्हाइट और पेस्टल कलर का कॉम्बिनेशन हमेशा काफी अच्छा लगता है। रूबीना ने साड़ी के साथ स्वीटहार्ट नेक फ्रिंज स्लीव ब्लाउज पहना है। इस ब्लाउज का नेक डिजाइन कमाल कर रहा है।
इस लुक में रुबीना ने ब्लू कलर का प्लेन बैल स्लीव्स ब्लाउज पहना है। डीप नेक पैटर्न में ये फुल स्लीव कमाल लग रहा है। यह बेल स्लीव्स डिजाइन रुबीना को एकदम क्लासी लुक दे रहा है।
रुबीना ने सीक्विन साड़ी को मैचिंग ब्लाउज के साथ वियर किया है। इसमें फ्रंट डीप नेक और कट आउट डिटेलिंग है। लेकिन स्लीव्स पर लगे टैसल्स लेस ब्लाउज को और भी खूबसूरत बना रहे हैं।
रुबीना के इस लुक में डीप वीनेक फुल स्लीव ब्लाउज का डिजाइन यकीनन काफी अट्रैक्टिव है। चिकनकारी साड़ी के साथ सेम ब्लाउज टीमअप किया है। लेकिन फिर भी ये बेहद स्टाइलिश लग रहा है।
अगर बोल्ड लुक के साथ ब्लाउज पेयर करना है तो आप ऐसा ऑफ शोल्डर डिजाइन बनवा सकती हैं। ऐसे पैटर्न आपकी प्लेन साड़ी को डिजाइनर लुक दे सकते हैं।