Hindi

5'6 हाइट पर नहीं जचते कोई ब्लाउज? सिलेक्ट करें Neha Dhupia से 7 डिजाइन

Hindi

शॉर्ट जैकेट पैटर्न ब्लाउज

आप अपने सीक्विन ब्लाउज डिजाइन को शॉर्ट जैकेट स्टाइल में रेडी करा सकती हैं। इससे आपको 2 पैटर्न के ब्लाउज मिल जाएंगे एक जैकेट के साथ एक और एक अंदर कट स्लीव पैटर्न।

Image credits: Neha Dhupia/instagram
Hindi

टर्टल नेक शीयर ब्लाउज

आपको डीप कट ब्लाउज पसंद हैं लेकिन लिमिट में तो आप इस तरह का टर्टल नेक वाला शीयर ब्लाउज बनवा सकती हैं। इसके साथ आप जब चोकर वियर करेंगी तो कमाल की लुक मिलेगा। 

Image credits: Instagram
Hindi

राउंड नेक फुल स्लीव ब्लाउज

सोबर बट क्लासी लुक के लिए राउंड नेक फुल स्लीव ब्लाउज चुन सकती हैं। चाहें तो इस तरह की ज्वेलरी को स्लीव्स में भी लगा सकती हैं। ऐसे ब्लाउज लहंगे और साड़ी दोनों पर अच्छे लगते हैं।

Image credits: Neha Dhupia/instagram
Hindi

स्वीटहार्ट नेक ब्लाउज डिजाइन

इस तरह के ब्लाउज आपको रेडीमेड भी नहीं मिल जाएंगे। आप चाहें तो अपने हिसाब से भी स्टोन और पर्ल लगवाकर इसको डिजाइन करवा सकती हैं।

Image credits: Neha Dhupia/instagram
Hindi

कट स्लीव सादा ब्लाउज

महंगी साड़ियों के साथ आप जितना सोबर ब्लाउज पैटर्न चुनेंगी उतना रूप खिलकर आएगा। इस तरह के कट स्लीव सादा ब्लाउज हर गर्ल के लिए बेस्ट चॉइस बन सकते हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

बो टाई बैक ब्लाउज डिजाइन

आप अपने ब्लाउज में बैक बो डिजाइन को क्रिएट कर सकती हैं। इस तरह के ब्लाउज पहनने के बाद अच्छे लगते हैं। इसमें पूरा ब्लाउज बैकलेस बोल्ड लुक मिलता है। 

Image credits: Neha Dhupia/instagram
Hindi

प्रिंटेड जीरो नेक ब्लाउज

इस तरह के प्रिंटेड जीरो नेक ब्लाउज पैटर्न आपका लुक फैंसी बना सकते हैं। ध्यान रखें कि साड़ी की मैचिंग का ही ब्लाउज बनवाएं। ये पहनने के बाद अच्छा लगता है।

Image Credits: Instagram