Hindi

10 हजार भी होंगे ज्यादा ! प्लान करें गोवा से सुंदर इस जगह की ट्रिप

Hindi

कम बजट में घूमें शानदार जगह

 ट्रिप से पहले बजट प्लान करना जरूरी होता है। ऐसे में अगर आप भी बजट की वजह से कई महीनों से बाहर घूमने नहीं जा पा रहे हैं तो अब 10k में शानदार प्लेस विजिट कर सकते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

गोवा से खूबसूरत ये जगह

साउथ इंडिया स्थित ये प्लेस नेचुरल ब्यूटी के लिए फेमस है। यहां गोवा जैसा क्राउड नहीं है। बिजी लाइफ से ब्रेक लेने के लिए ये परफेक्ट है। अब ये धीरे-धीरे कपल्स के बीच पॉपुलर हो गया है।

Image credits: instagram
Hindi

प्लान करें कर्नाटक स्थित गोकर्ण की ट्रिप

ये जगह कोई और नहीं बल्कि गोकर्ण है। जहां घूमने अक्सर ज्यादातर साउथ इंडियन्स जाते हैं। अगर आप कुछ अलग एक्सप्लोर करना चाहते हैं तो कम बजट में दिल्ली से गोकर्ण घूम सकते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

दो दिन में घूम लेंगे गोकर्ण

गोकर्ण घूमने के लिए वीकेंड बेस्ट रहेगा। यहां की ट्रिप केवल 10 हजार में प्लान की जा सकती है। गोकर्ण पहुंचने के लिए दिल्ली से कर्नाटक की ट्रेन पकड़ें। जिसकी टिकट 500-700 के बीच होगी।

Image credits: instagram
Hindi

हुबली से पकड़ें गोकर्ण की बस

ट्रेन सीधे कोकर्ण तक नहीं जाती इसलिए आप हुबली उतरेंगे। जहां से 200-300 में बस टिकट कर गोकर्ण आ सकते हैं। यहां पर स्टे बजट के अकॉर्डिंग मिल जायेगा। जो 1-5 हजार तक जाता है।

Image credits: instagram
Hindi

होटल की जगह स्ट्रीट फूड खाएं

स्टे के दौरान खाना आप स्ट्रीट फूड या लोकल होटल में खा सकते हैं। जो बजट फ्रेंडली होने के साथ टेस्ट में भी लाजवाब होगा। यहां पर कई वॉटर एक्टिविटीज भी हैं जिनका मजा लेना न भूलें।

Image credits: instagram
Hindi

गोकर्ण शिव मंदिर के करें दर्शन

 गोकर्ण अध्यात्म का बड़ा क्रेंद है। यहां 1500 पुराना शिव मंदिर स्थित है। जिसे गोकर्ण मंदिर भी कहा जाता है। शिवरात्रि के मौके पर इस मंदिर में हजारों की संख्या में भक्त पहुंचते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

केव्स संग वॉटरफॉल्स का दीदार

गोकर्ण नेचुरल ब्यूटी का उदाहरण है। यहां पर यान गुफाएं, जोर वॉटरफॉल का दीदार कर सकते हैं। वहीं इन जगहों को घूमने में ज्यादा से ज्यादा दो दिन का वक्त लगेगा। 

Image credits: instagram
Hindi

मुरुदेश्वर मंदिर करें विजिट

गोकर्णं आने पर यहां से 78 किलोमीटर दूर मुरुदेश्वर मंदिर जा सकते हैं। जहां भगवान शिव की ऊंची प्रतिमा स्थित है। साथ ही ये मंदिर 249 फीट ऊंचा है। 

Image Credits: instagram