Hindi

हरतालिका तीज पर लगेंगी Rani, पहनें 8 खूबसूरत कलर के कांजीवरम साड़ी

Hindi

रॉयल ब्लू कांजीवरम साड़ी

रॉयल ब्लू रंग की कांजीवरम साड़ी शाही लुक देता है। इस साड़ी के बॉर्डर और पल्लू पर सोने और चांदी के ज़री के काम इसे और भी आकर्षक बनाते हैं। हरतालिका तीज पर इसे रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

गोल्डन पर्पल

गोल्डन पर्पल रंग की कांजीवरम साड़ी काफी चमकदार और शानदार नजर आ रहा है। इसे खास मौकों पर पहनकर आप अपनी खूबसूरती को और भी बढ़ा सकती हैं।

Image credits: Karagiri
Hindi

ऑरेंज कांजीवरम साड़ी

 इस कांजीवरम साड़ी में ऑरेंज रंग के साथ गोल्डन ज़री का काम होता है, जो शानदार और ट्रेडिशनल लुक दे रहा है। इसे खास मौकों पर पहनें और अपने स्टाइल को निखारें।

Image credits: instagram
Hindi

मल्टीकलर कांजीवरम साड़ी

हरतालिका तीज पर आप मल्टीकलर कांजीवरम साड़ी भी रिक्रिएट कर सकती हैं। ये देखने में काफी क्लासिक लुक देते हैं। 

Image credits: social media
Hindi

ग्रीन कांजीवरम साड़ी

ग्रीन रंग की कांजीवरम साड़ी में जरी का काम होता है जो इसे काफी सुंदर बनाता है। ये साड़ी किसी भी त्योहार या धार्मिक समारोह के लिए एकदम सही है।

Image credits: Instagram
Hindi

क्लासिक रेड कांजीवरम साड़ी

रेड रंग की कांजीवरम साड़ी पारंपरिक और शाही लुक के लिए सबसे अच्छा विकल्प है। इस साड़ी पर सुनहरे ज़री का काम इसे और भी भव्य बनाता है। हर फेस्टिवल में आप इस पहन सकती हैं।

Image credits: Getty
Hindi

पर्पल एंड सिल्वर कांजीवरम साड़ी

इस तरह की कांजीवरम साड़ी पहनकर आप एक अलग ही औरा लोगों के बीच क्रिएट कर सकती हैं। सिल्वर कलर की साड़ी पर पर्पल जरी क काम किया गया है, जो काफी अट्रैक्टिव लग रहा है।

Image credits: Getty

दो बच्चों की मां होकर दिखेंगी सिंगल ! पहनें Rubina Dilaik सी 8 ड्रेस

हर लड़की कर सकेगी अफॉर्ड! प्रियंका चोपड़ा की भाभी के 7 सादा Blouse

भाभी को दिखाएं ननद वाले तेवर! मायके आकर पहनें Raashi Khanna सी 8 साड़ी

ऑफिस में होगी जमकर तारीफ,बॉसी लुक देंगे ये 8 Trendy Outfits