ऑफिस में होगी जमकर तारीफ,बॉसी लुक देंगे ये 8 Trendy Outfits
Other Lifestyle Aug 26 2024
Author: Anshika Tiwari Image Credits:Instagram
Hindi
पोल्का डॉट पैंट-जैकेट
पोल्का डॉट फैब्रिक काफी प्यारा लगता है। ऑफिस गोइंग गर्ल्स तमन्ना भाटिया सा आउटफिट चुन सकती हैं। जहां एक्ट्रेस ने प्रिंटेड पोल्का डॉट पैंट शॉर्ट ब्लेजर संग स्टाइल की है।
Image credits: Instagram
Hindi
वुमन पेंट-सूट
ओवर साइज कोट से जीन्स तक यंग गर्ल्स को ़भाता है। अगर आप भी ओवर साइज्ड आउटफिट पसंद करती हैं तो रश्मिका मंदाना के लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
सिंपल को-ऑर्ड सेट
खुशी कपूर का सिंपल को-ऑर्ड सोबर लुक के लिए बेस्ट है। एक्ट्रेस ने प्लेन ब्लैक पैंट-टॉप संग प्रिंट पिंक थ्रेड वर्क जैकेट कैरी है। वहीं मैचिंग बैग लुक में चार चांद लगा रहा है।
Image credits: Instagram
Hindi
प्रिंटेड रेड को-ऑर्ड सेट
वाइब्रेंट कलर पसंद हैं तो ऑफिस के लिए श्रद्धा कपूरा सा प्रिंटेड रेड ऑर्ड सेट चुन सकती हैं। एक्ट्रेस ने लूज पैंट को ब्रालेट टॉप और फुल स्लीव जैकेट संग स्टाइल किया है।
Image credits: Instagram
Hindi
क्रॉप टॉप को-ऑर्ड सेट
ऑफिस में फॉर्मल दिखना है तो शिल्पा शेट्टी सा क्रॉप टॉप ब्लेजर विद पैंट को-ऑर्ड सेट कैरी करें। डिसेंट लुक के लिए ये परफेक्ट है। बाजार में बजट के हिसाब से को-ऑर्ड सेट मिल जायेगा।
Image credits: Instagram
Hindi
कॉर्गो जीन्स विद बस्टियर टॉप
कलिग्स संग घूमने जा रही हैं तो पलक तिवारी जैसी कॉर्गो जीन्स विद बस्टियर टॉप ट्राई करें। ये कंफर्ट के साथ सेसी लुक देते हैं। आप इसे हॉल्टर नेक टॉप संग भी स्टाइल कर सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
कार्गो पैंट विद स्लीवलेस टॉप
कॉर्गो पैंट यंग गर्ल्स की बीच पॉपुलर है। अगर आप फैशन स्टेटमेंट कैरी करना चाहती हैं तो सारा जैसा आउटफिट चुनें। बाजार में 1K के अंदर कार्गो पैंट मिल जायेगी जिसे टॉप संग स्टाइल करें।
Image credits: Instagram
Hindi
डेनिम को-ऑर्ड सेट
ऑफिस गोइंग गर्ल्स अनन्या पांडे का डेनिम को-ऑर्ड सेट भी वियर कर सकती हैं। फंकी लुक के लिए ये बेस्ट रहेगा। एक्ट्रेस ने बॉटम लूज पैंट कोर्सेट टॉप संग पहनी है।