राधा सी छोड़ेंगी सुंदर छाप, जन्माष्टमी पर पहनें Rubina से 9 लहंगे
Other Lifestyle Aug 26 2024
Author: rohan salodkar Image Credits:instagram
Hindi
लहरिया कलरफुल लहंगा
रुबीना दिलैक का लहरिया ऑरेंज और ग्रीन कलर का लहंगा जन्माष्टमी में पहनकर आप राधा रानी जैसी सुंदर और मन मोहनी नजर आएंगी। साथ में गोल्डन लाइट ज्वेलरी पहनें।
Image credits: instagram
Hindi
जरीवर्क कलीदार लहंगा
ब्लू कलर लहंगे में जरी वर्क किया गया है। रुबीनी के लहंगे में गोल्डन वर्क और दुपट्टे में कटवर्क इसे खास बना रहे हैं। ऐसे लहंगे संग सिल्वर और ब्लू कलर की मैचिंग ज्वेलरी पेयर करें।
Image credits: instagram
Hindi
सीक्वेन वर्क लहंगा
घेरदार लहंगे में लाइनिंग और सीक्वेन वर्क इसे खास बना रहे हैं। एक्ट्रेस ने लहंगे संग फुल स्लीव वाला ब्लाउज पहना है। साथ में कुंदन ज्वेलरी लुक में चार चांद लगा रही है।
Image credits: instagram
Hindi
स्टोन-बीड्स वर्क पिंक लहंगा
अगर आपको ज्यादा हैवी लहंगा पहनने का मन नहीं है तो आप रुबीना जैसे स्टोन, बीड्स वर्क लहंगा गोल्ड ज्वेलरी के साथ पेयर कर सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
नेट एंब्रॉयडरी लहंगा
नेट के लहंगे का फैशन कभी पुराना नहीं होता है। आप पुराने नेट लहंगे के साथ डिजाइनर ब्लाउज पहन कर जन्माष्टमी में राधा जैसी चमक सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
गोटापट्टी वर्क ब्लैक लहंगा
रुबीना के ब्लैक बेस वाले कलरफुल लहंगे में ऊपर की ओर गोटा पट्टी लगी हुई हैं। वहीं सलीवलेस ब्लाउज में सीक्वेन वर्क नजर आ रहा है। जन्माष्टमी के लिए ऐसा लुक परफेक्ट रहेगा।
Image credits: instagram
Hindi
पर्ल एंब्रॉयडरी लहंगा
आजकल पर्ल वर्क वाले लहंगे का फैशन खूब चलन में हैं। ऐसे लहंगे में थ्रेड एंब्रॉयडरी के साथ ही छोटी पर्ल लगी होती हैं। आप पर्पल लहंगे संग कंट्रास्ट कलर दुपट्टा चुन सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
नॉट चोली लहंगा
बलून स्लीव वाली चोली में नॉट और प्रिंटेड ब्लैक एंड व्हाइट लहंगे में आपका फिगर बेहतरीन तरीके से फ्लॉन्ट होगा। आप चाहे तो इस डिजाइन में रेड कलर चुन सकती हैं।