रुबीना दिलैक का लहरिया ऑरेंज और ग्रीन कलर का लहंगा जन्माष्टमी में पहनकर आप राधा रानी जैसी सुंदर और मन मोहनी नजर आएंगी। साथ में गोल्डन लाइट ज्वेलरी पहनें।
ब्लू कलर लहंगे में जरी वर्क किया गया है। रुबीनी के लहंगे में गोल्डन वर्क और दुपट्टे में कटवर्क इसे खास बना रहे हैं। ऐसे लहंगे संग सिल्वर और ब्लू कलर की मैचिंग ज्वेलरी पेयर करें।
घेरदार लहंगे में लाइनिंग और सीक्वेन वर्क इसे खास बना रहे हैं। एक्ट्रेस ने लहंगे संग फुल स्लीव वाला ब्लाउज पहना है। साथ में कुंदन ज्वेलरी लुक में चार चांद लगा रही है।
अगर आपको ज्यादा हैवी लहंगा पहनने का मन नहीं है तो आप रुबीना जैसे स्टोन, बीड्स वर्क लहंगा गोल्ड ज्वेलरी के साथ पेयर कर सकती हैं।
नेट के लहंगे का फैशन कभी पुराना नहीं होता है। आप पुराने नेट लहंगे के साथ डिजाइनर ब्लाउज पहन कर जन्माष्टमी में राधा जैसी चमक सकती हैं।
रुबीना के ब्लैक बेस वाले कलरफुल लहंगे में ऊपर की ओर गोटा पट्टी लगी हुई हैं। वहीं सलीवलेस ब्लाउज में सीक्वेन वर्क नजर आ रहा है। जन्माष्टमी के लिए ऐसा लुक परफेक्ट रहेगा।
आजकल पर्ल वर्क वाले लहंगे का फैशन खूब चलन में हैं। ऐसे लहंगे में थ्रेड एंब्रॉयडरी के साथ ही छोटी पर्ल लगी होती हैं। आप पर्पल लहंगे संग कंट्रास्ट कलर दुपट्टा चुन सकती हैं।
बलून स्लीव वाली चोली में नॉट और प्रिंटेड ब्लैक एंड व्हाइट लहंगे में आपका फिगर बेहतरीन तरीके से फ्लॉन्ट होगा। आप चाहे तो इस डिजाइन में रेड कलर चुन सकती हैं।