Hindi

हरतालिका तीज पर पहनें अंबानी लेडीज जैसे हार, राजरानी से दिखेंगे ठाठ

Hindi

अंबानी लेडीज का जलूरी कलेक्शन

नीता अंबानी ही नहीं अबानी फैमिली की बेटी-बहुएं भी एक से बढ़कर जूलरी पहनती हैं। ऐसे में हम आपके लिए उनका जूलरी कलेक्शन लाये हैं जिसे हरतालिका तीज पर ट्राई कर अप्सरा लग सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

अनकट डायमंड सेट

श्लोका मेहता का अनकट डायमंड सेट प्यारा लग रहा है। हरतालिका तीज पर लहंगा पहन रही हैं तो इसे चुनें। वैसे तो ये बहुत महंगा होगा हालांकि आप इससे मिलता-जुलता सेट खरीद सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

पर्ल मल्टीलेयर हार

सिल्क लहंगे में श्लोका मेहता परी लग रही हैं। उन्होंने आउटफिट के साथ पर्ल मल्टीलेयर हार पहना है। इन दिनों पर्ल जूलरी ट्रेंड में हैं। आप साड़ी-लहंगा दोनों संग इसे पहन सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

फाइव लेयर डायमंड नेकलेस

अगर आप हरतालिका तीज पर महारानी लुक चाहती हैं तो राधिका मर्चेंट सा हार चुनें। फाइव लेयर डायमंड नेकलेस में दो बड़े से एमराल्ड लगे हैं,आप इसका ड्यूप पहन सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

फ्लोरल चोकर नेकलेस

चोकर नकेलेस हर महिला के वॉर्डरोब में जरूर होना चाहिए। ये साड़ी संग काफी प्यारे लगते हैं। राधिका ने रेड लहंगे के साथ प्लोरल डिजाइन चोकर और मैचिंग इयररिंग्स पहने हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

सिंपल डायमंड सेट

सीक्वेन गोल्डन लहंगे में राधिका का लुक देखते बन रहा है। उन्होंने आउटफिट को सिंपल लुक देते हुए मिनिमल डायमंड सेट कैरी किया है। जहां नेकलेस में एक्सट्रा एमराल्ड जोड़ा गया है। 

Image credits: instagram
Hindi

मल्टीलेयर नेकलेस

ईशा अंबानी के मल्टीलेयर नेकलेस ने खूब सुर्खियां बंटोरी थीं। अगर आप हरतालिका तीज पर कुछ अलग जूलरी पहनना चाहती हैं तो ईशा अंबानी की ये नेकलेस बेस्ट रहेगा। 

Image credits: instagram
Hindi

ईशा अंबानी का महारानी हार

भाई अनंत अंबानी की शादी में ईशा अंबानी ने रेयर पिंक-ब्लू डायमंड से बना महरानी हार वियर किया था। जिसे 4 हजार कारीगरों ने लगभग कई महीनों की मेहनत के बाद बनाया था। 

Image credits: instagram

Nita Ambani लाल रंग पहनकर ही क्यों करती हैं पूजा-पाठ? जानें असली वजह

हाय गर्मी ! कॉकटेल पार्टी का बढ़ेगा पारा, पहनें शहनाज गिल जैसी 8 ड्रेस

सुंदरता में कम नहीं ये इस्कॉन मंदिर, जन्माष्टमी पर जरूर करें दर्शन

भारत ही नहीं इन 6 देशों में भी जन्माष्टमी की धूम, चौथा तो बेहद खास