परियों की रानी सा दिखेगा रुबाब, White Wedding में पहनें 8 लहंगा-साड़ी
Other Lifestyle Aug 26 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:Our own
Hindi
लेस लहंगा विद कंट्रास्ट दुपट्टा
कियारा आडवाणी का ये वाइट लेस लहंगा बहुत ही ग्रेसफुल लग रहा है। इसमें येलो आउटलाइन की डिटेलिंग के साथ कंट्रास्ट दुपट्टा है। वाइट वेडिंग के लिए ऐसे लहंगे बेस्ट रहेंगे।
Image credits: instagram
Hindi
चिकनकारी स्टोन वर्क शरारा
रिचा चड्ढा ने अपने वेडिंग फंक्शन में वाइट शेड का ये हैवी चिकनकारी स्टोन वर्क शरारा पहना था। वाइट वेडिंग के लिए आप उनके इस आउटफिट से आइडिया ले सकती हैं।
Image credits: insatgram
Hindi
फर फ्रिल पैटर्न लहंगा
नेहा कक्कड़ का ये फर फ्रिल पैटर्न लहंगा भी वाइट वेडिंग के आउटफिट ऑप्शन में से एक बन सकता है। उन्होंने भी इसे अपने वेडिंग फंक्शन में पहना था। साथ में लॉन्ग दुपट्टा लेना ना भूलें।
Image credits: neha kakkar/instagram
Hindi
पेंप्लम स्टाइल लहंगा सेट
हैवी जरी वर्क में आप शादी के लिए इस तरह का पेंप्लम स्टाइल लहंगा सेट भी बनवा सकती हैं। ये आपको लीक से हटकर बहुत की ग्रेसफुल और स्टाइलिश लुक देने में मदद करेगा।
Image credits: pinterest
Hindi
जरी वर्क टिश्यु साड़ी
टिश्यु साड़ियां पहनने में बहुत की सोबर और क्लासी लुक देती हैं। ब्राइड से लेकर ब्राइडमेट्स के लिए इस तरह की साड़ी वाइट वेडिंग में परफेक्शन फैशन गोल सेट कर सकती है।
Image credits: Alia bhatt/instagram
Hindi
पर्ल और गोटा वर्क साड़ी
हैंडमेड की दीवानी हैं तो आप इस तरह की पर्ल और गोटा वर्क साड़ी कस्टमाइज करा सकती हैं। इस पूरी साड़ी पर बहुत ही हैवी चिकनकारी और गोल्ड जरी का इस्तेमाल किया गया है।
Image credits: instagram
Hindi
मोनोक्रॉम वाइट लहंगा
जब-जब वाइट आउटफिट में रॉयल लुक की बात आती है तो चिकनकारी कढ़ाई का नाम सबसे ऊपर आता है। आप मोनोक्रॉम लुक के लिए इस तरह का वाइट वेडिंग लहंगा चुन सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
बॉडीकॉन ट्रांसपैरेंट गाउन
वाइट वेडिंग में इस तरह के बॉडीकॉन ट्रांसपैरेंट गाउन काफी सुंदर लगते हैं। इसके साथ हमेशा लॉन्ग टेल बहुत ही खूबसूरत लगती है। ऐसे आउटफिट हमेशा आपको फेरीटेल लुक देंगे।