Hindi

भाभी को दिखाएं ननद वाले तेवर! मायके आकर पहनें Raashi Khanna सी 8 साड़ी

Hindi

विंटेज टिश्यु साड़ी

अपने लुक को क्लासी बनाने के लिए आप राशि खन्ना की तरह ही मैटलिक शेड की विंटेज टिश्यु साड़ी स्टाइल कर सकती हैं। इस साड़ी के साथ एक्ट्रेस ने कट स्लीव ब्लाउज पेयर किया है।

Image credits: Raashi Khanna/instagram
Hindi

एंम्बलिश्ड साड़ी

अगर आप डिफरेंट स्टाइल में साड़ी कैरी करना चाहती हैं तो आप राशि खन्ना की तरह एंम्बलिश्ड साड़ी को फॉलिंग स्लीव वाले ब्लाउज के साथ पहन सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

बॉर्डर वर्क बूटी साड़ी

गोल्डन बॉर्डर और बूटी वर्क पैटर्न की साड़ियां हमेशा फैशन में इन रहती हैं। हर एक महिला की अलमारी में इस तरह की एक साड़ी जरूर होनी चाहिए। इसे आप डीप नेक ब्लाउज के साथ पेयर करें।

Image credits: Raashi Khanna/instagram
Hindi

सिल्क साड़ी

अगर आप अपने साड़ी लुक को रॉयल बनाना चाहती हैं तो आप राशि खन्ना की तरह ही सिल्क साड़ी को स्टाइल कर सकती हैं।

Image credits: Raashi Khanna/instagram
Hindi

लेस वर्क ट्रांसपैरेंट साड़ी

लुक में वेस्टर्न लुक का तड़का लगाना चाहती हैं तो आप राशि खन्ना की तरह ही इंडो-वेस्टर्न पैटर्न की ऐसी लेस वर्क ट्रांसपैरेंट साड़ी स्टाइल कर सकती हैं। संग में ब्रालेट ट्राई करें।

Image credits: Raashi Khanna/instagram
Hindi

डुअल शेड सिल्क ब्लेंड साड़ी

आप किसी खास फंक्शन के लिए इस तरह की साड़ी अपने लिए कस्टमाइज करा सकती हैं। ब्लैक एंड वाइट कॉम्बो क्लासिक है आप चाहें तो कोई और 2 कलर मिक्स करा सकती हैं। 

Image credits: Raashi Khanna/instagram
Hindi

लहरिया पैटर्न शिफॉन साड़ी

येलो कलर की नेट एंब्रॉयडरी वाली लहरिया पैटर्न शिफॉन साड़ी में राशि खन्ना का लुक शानदार लग रहा है। आप भी एक्ट्रेस के इस लुक को कॉपी कर सकती हैं।

Image credits: Raashi Khanna/instagram

ऑफिस में होगी जमकर तारीफ,बॉसी लुक देंगे ये 8 Trendy Outfits

परियों की रानी सा दिखेगा रुबाब, White Wedding में पहनें 8 लहंगा-साड़ी

8.5Cr शिफॉन साड़ी लुक पर उड़ा दिए, Priyanka Chopra के अरबपति तेवर

राधा सी छोड़ेंगी सुंदर छाप, जन्माष्टमी पर पहनें Rubina से 9 लहंगे