Hindi

हर लड़की कर सकेगी अफॉर्ड! प्रियंका चोपड़ा की भाभी के 7 सादा Blouse

Hindi

कट स्लीव राउंड नेक ब्लाउज

थ्रेड वर्क सबसे बेस्ट लगता है। अगर आपकी साड़ी सिंपल प्लेन है, तो इसके साथ इस तरह का ब्लाउज पहनने में अच्छा लगेगा। इस तरह के ब्लाउज आपको रेडीमेड भी मिल जाएंगे। 

Image credits: Neelam Upadhyaya/instagram
Hindi

शीयर फुल स्लीव ब्लाउज

इस तरह के ब्लाउज में आपको काफी सारे अच्छे डिजाइन मिल जाएंगे। आप इसे डीप नेकलाइन डिजाइन में ना बनवाकर सादा ही रखें, इससे आप डीसेंट और अलग दिखाई देंगी।

Image credits: Neelam Upadhyaya/instagram
Hindi

हैवी वर्क ट्रांसपैरेंट ब्लाउज

सोबर लुक में खूबसूरत दिखने के लिए आप हैवी वर्क पैटर्न का ऐसा ट्रांसपैरेंट नेट ब्लाउज बनवा सकती हैं। इसको साड़ी या लहंगे के साथ पहनकर आप बहुत डीसेंट लगेंगी। 

Image credits: Neelam Upadhyaya/instagram
Hindi

नूडल स्ट्रैप गोल्डन वर्क ब्लाउज

इस तरह के रेडीमेड ब्लाउज आप मार्केट से 500 से 1000 रुपये तक में खरीद सकती हैं। नूडल स्ट्रैप वाले ब्लाउज अक्सर लहंगा के साथ सुंदर दिखते हैं। चाहें तो गोल्डन वर्क भी करा सकती हैं।

Image credits: Neelam Upadhyaya/instagram
Hindi

वन फुल स्लीव एंटिक ब्लाउज

इस तरह के ब्लाउज डिजाइन पहनने के बाद आपको काफी स्टाइलिश लुक मिलेगा। ऐसे यूनिक पैटर्न कुछ डिफरेंट तरीके से लुक को परफेक्ट बनाते हैं। इसे ऑनलाइन ना लेकर टेलर से ही तैयार करवाएं।

Image credits: Neelam Upadhyaya/instagram
Hindi

वी-नेक हाफ ब्लाउज

त्योहार पर स्टाइलिश लुक क्रिएट करना है, तो इसके लिए आप डीप वी नेकलाइन वाले ब्लाउज को स्टाइल कर सकती हैं। इसमें बोल्डनेस छुपाने के लिए नेट लगवा सकती हैं। इसमें फिटिंग अच्छी आएगी।

Image credits: Neelam Upadhyaya/instagram

भाभी को दिखाएं ननद वाले तेवर! मायके आकर पहनें Raashi Khanna सी 8 साड़ी

ऑफिस में होगी जमकर तारीफ,बॉसी लुक देंगे ये 8 Trendy Outfits

परियों की रानी सा दिखेगा रुबाब, White Wedding में पहनें 8 लहंगा-साड़ी

8.5Cr शिफॉन साड़ी लुक पर उड़ा दिए, Priyanka Chopra के अरबपति तेवर