Hindi

दो बच्चों की मां होकर दिखेंगी सिंगल ! पहनें Rubina Dilaik सी 8 ड्रेस

Hindi

रुबीना दिलैक बर्थडे

26 अगस्त को टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस रुबीना दिलैक 38वां बर्थडे मना रही हैं। एक्टिंग संग उनका फैशन सेंस भी फैंस को पसंद आता हैं। ऐसे में उनका वेस्टर्न ड्रेस कलेक्शन  लेकर आये हैं।

Image credits: insta-rubinadilaik
Hindi

प्रिंटेड को-ऑर्ड सेट

रुबीना दिलैक को देखकर लगता ही नहीं है कि वह दो बेटियों की मां है। अगर आप भी कंफर्टेबल लुक चाहती हैं तो एक्ट्रेस जैसा प्रिंटेड को-ऑर्ड सेट चुनें। बाजार में 2k में ये मिल जायेगा।

Image credits: insta-rubinadilaik
Hindi

डिजाइनर पैंट-ब्लाउज

पिंक प्लेन को स्टाइलिश लुक देते हुए रुबीना दिलैक ने स्ट्रिप ब्लाउज कैरी किया है। जिसे खास हैवी स्लीव बना रही है। आप भी इसे रिक्रिएट कर सकती हैं। 

Image credits: insta-rubinadilaik
Hindi

सीक्वेन थाई स्लिट ड्रेस

रुबीना दिलैक की सीक्वेन थाई स्लिट ड्रेस पार्टी के लिए बेस्ट है। बाजार में इस पैर्टन की ड्रेस बजट के अकॉर्डिंग मिल जाएंगी। जिसे आप कैरी सकती हैं। 

Image credits: insta-rubinadilaik
Hindi

रेड ड्रिप्ड गाउन

रेड ड्रिप्ड गाउन में रुबीना दिलैक की खूबसूरती देखते बन रही है। पार्टी में अगर छाना है तो इससे बेस्ट लुक नहीं मिलेगा। आप ॉमैचिंग जूलरी के साथ इसे रिक्रिएट कर प्यारी लग सकती हैं। 

Image credits: insta-rubinadilaik
Hindi

थाई स्लिट गाउन

सेसी लुक के लिए रुबीना दिलैक सा थाई स्लिट गाउन भी अच्छा रहेगा। आप बजट के हिसाब से मार्केट में ये आउटफिट खरीद सकती हैं। एक्ट्रेस ने न्यूड मेकअप संग लुक कंप्लीट किया। 

Image credits: insta-rubinadilaik
Hindi

डिजाइनर पार्टी वियर गाउन

स्टोनवर्क पर रुबीना दिलैक का डिजाइनर पार्टी वियर गाउन भी हैवी लुक के लिए अच्छा ऑप्शन है। अगर आप कुछ अलग पहनना चाहती हैं तो इसे रिक्रिएट करें। 

Image credits: insta-rubinadilaik
Hindi

कोर्सेट टॉप विद स्कर्ट

कोर्सेट टॉप फैबुलस लुक देते हैं। रिवीलिंग क्लोथ पसंद हैं तो एक बार रुबीना सा लुक जरूर ट्राई करें। एक्ट्रेस ने फिश कट स्कर्ट के साथ मैटेलिक फैब्रिक पर कोर्सेट टॉप स्टाइल किया है। 

Image credits: insta-rubinadilaik

हर लड़की कर सकेगी अफॉर्ड! प्रियंका चोपड़ा की भाभी के 7 सादा Blouse

भाभी को दिखाएं ननद वाले तेवर! मायके आकर पहनें Raashi Khanna सी 8 साड़ी

ऑफिस में होगी जमकर तारीफ,बॉसी लुक देंगे ये 8 Trendy Outfits

परियों की रानी सा दिखेगा रुबाब, White Wedding में पहनें 8 लहंगा-साड़ी