Hindi

साड़ी-लहंगा को मिलेगा परफेक्ट लुक, ट्राई करें Kangana Ranaut सी जूलरी

Hindi

कंगना रनौत डिजाइनर जूलरी

कंगना रनौत ट्रेडिशनल लुक को परफेक्ट बनाना अच्छे से जानती है। उनके पास स्टोन से लेकर एमराल्ड नेकलेस का शानदार कलेक्शन है। आप इन हारों को रिक्रिएट कर महारानी जैसी लुक पा सकती हैं।

Image credits: insta-kanganaranaut
Hindi

स्टोन चोकर नेकलेस

अगर साड़ी के साथ ऑफ शोल्डर ब्लाउज पहन रही हैं तो कंगना रनौत जैस स्टोन चोकर चुने। एक्ट्रेस ने ब्लू-ग्रीन डिजाइन में इसे कैरी किया है। बाजार में ऐसे चोकर आराम से मिल जायेंगे।

Image credits: insta-kanganaranaut
Hindi

एमराल्ड नेकलेस

एमराल्ड नेकलेस इन दिनों ट्रेंड में है। सेलेब फैशन फॉलो करती हैं तो इसे ट्राई करें। ये साड़ी-लहंगा को परफेक्ट लुक देगा। वैसे तो एमराल्ड काफी महंगा होता है पर आप इसका ड्यूप चुनें। 

Image credits: insta-kanganaranaut
Hindi

पर्ल नेकलेस

प्लेन साड़ी को कंगना रनौत का पर्ल नेकलेस रॉयल लुक दे रहा है। अगर आप ज्यादा हैवी जूलरी नहीं पसंद करती है तो ये बेस्ट है। 1k में पर्ल डिजाइन के कई शानदार नेकलेस मिल जायेंगे।

Image credits: insta-kanganaranaut
Hindi

चोकर पर्ल नेकलेस

कंगना रनौत का ये लुक खास है। उन्होंने चोकर पर्ल नेकलेस संग लेयडर फ्लोलर डायमंड सेट कैरी किया है। अगर आप मल्टीपल सेट पहनना पसंद करती हैं तो इसे जरूर ट्राई करें। 

Image credits: insta-kanganaranaut
Hindi

ब्राइडल नेकलेस

मल्टीकलर लहंगे को हैवी लुक देते हुए कंगना रनौत ने ब्राइडल नेकलेस चुना। पार्टी के लिए नेकलेस तलाश रही हैं तो ये अच्छा ऑप्शन है। ऐसे हार बाजार में आराम से मिल जायेंगे। 

Image credits: insta-kanganaranaut
Hindi

अनकट डबल लेयर चोकर

पार्टी के लिए कंगना रनौत का अनकट डबल लेयर चोकर बेस्ट खूबसूरत लुक देगा। हार के बीच में बड़ा सा डायमंड लगा है। वैसे तो ये महंगा होगा लेकिन मिलता-जुलता हार चुन सकती हैं। 

Image credits: insta-kanganaranaut
Hindi

रुबी नेकलेस

सिंपल-सोबर लुक में कंगना रनौत का रुबी नेकलेस चार चांद लगायेगा। जहां थ्री लेयर हार में नीचे की ओर ट्रेडिशनल डिजाइन दी गई है। उन्होंने जूलरी-आउटफिट संग मिनिमल मेकअप चुना। 

Image Credits: insta-kanganaranaut