वेस्टर्न ड्रेस के लिए ग्राफिक आईलाइनर लुक बेस्ट चॉइज है। आंखों में जिओमैट्रिक इंस्पायर डिजाइंस आउटर एज को इनहेंस करेंगे।
सीक्वेन वर्क की साड़ी या फिर ड्रेस के साथ मटैलिक आईलाइनर को आप ऑल अराउंड लाइनर के तौर पर यूज कर सकती हैं।
आंखों के ऊपरी और नीचे के पूरे हिस्से में आप आईलाइनर लगाएं। ऑल अराउंड लाइनर की मदद से छोटी आंखों को बड़ा दिखाने में मदद मिलती है।
आंखों की ऊपरी लैश में पतली लाइन की बजाय मोटी लाइन आईलाइनर से बनाएं। थिक विंच्ड लाइनर साड़ी के साथ ही किसी भी लुक में अच्छे लगते हैं।
यूनिक और कूल लुक चाहिए तो ब्लैक आईलाइनर की बजाय ग्राफिक ग्रीन आईलाइनर यूज करें। आपको ग्रीन में कई शेड्स मिल जाएंगे। ड्रेस से मैचिंग लाइनर को किसी भी स्टाइल में पिकअप करें।
साड़ी या फिर वेस्टर्न लुक को इनहेंस करने के लिए ब्लैक के साथ ब्लू आईलाइनर का कॉम्बिनेशन मैच किया जा सकता है। डबल विंग आईलाइनर लुक में आप गॉर्जियस दिखेंगी।
आंखों के टॉप लैश में लाइनर को नीचे के कॉर्नर से आती लाइन के पैरेलल बनाते हुए आईलाइनर लगाएं। फिशटेल बनाने के लिए आप एक से दो बार प्रैक्टिस करें। यकीन मानिए आपका लुक जबरदस्त लगेगा।
क्लासिक आईलाइनर लुक चाहिए तो आप अपनी पसंद के रंग के आईलाइनर को टॉप लैस में वी शेप थिक लाइन बनाकर पूरा करें। नैचुरल आइलाइनर लुक के लिए ये लुक बेस्ट है।