सिंपल से लुक में फूंक देंगे जान, 8 तरह के Trendy EYELINER LOOK
Other Lifestyle Aug 27 2024
Author: rohan salodkar Image Credits:instagram
Hindi
ग्राफिक आईलाइनर
वेस्टर्न ड्रेस के लिए ग्राफिक आईलाइनर लुक बेस्ट चॉइज है। आंखों में जिओमैट्रिक इंस्पायर डिजाइंस आउटर एज को इनहेंस करेंगे।
Image credits: instagram
Hindi
मटैलिक आईलाइनर
सीक्वेन वर्क की साड़ी या फिर ड्रेस के साथ मटैलिक आईलाइनर को आप ऑल अराउंड लाइनर के तौर पर यूज कर सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
ऑल अराउंड लाइनर
आंखों के ऊपरी और नीचे के पूरे हिस्से में आप आईलाइनर लगाएं। ऑल अराउंड लाइनर की मदद से छोटी आंखों को बड़ा दिखाने में मदद मिलती है।
Image credits: pinterest
Hindi
थिक विंच्ड लाइनर
आंखों की ऊपरी लैश में पतली लाइन की बजाय मोटी लाइन आईलाइनर से बनाएं। थिक विंच्ड लाइनर साड़ी के साथ ही किसी भी लुक में अच्छे लगते हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
ग्राफिक ग्रीन आईलाइनर
यूनिक और कूल लुक चाहिए तो ब्लैक आईलाइनर की बजाय ग्राफिक ग्रीन आईलाइनर यूज करें। आपको ग्रीन में कई शेड्स मिल जाएंगे। ड्रेस से मैचिंग लाइनर को किसी भी स्टाइल में पिकअप करें।
Image credits: pinterest
Hindi
डबल शेड आईलाइनर
साड़ी या फिर वेस्टर्न लुक को इनहेंस करने के लिए ब्लैक के साथ ब्लू आईलाइनर का कॉम्बिनेशन मैच किया जा सकता है। डबल विंग आईलाइनर लुक में आप गॉर्जियस दिखेंगी।
Image credits: pinterest
Hindi
फिशटेल आईलाइनर
आंखों के टॉप लैश में लाइनर को नीचे के कॉर्नर से आती लाइन के पैरेलल बनाते हुए आईलाइनर लगाएं। फिशटेल बनाने के लिए आप एक से दो बार प्रैक्टिस करें। यकीन मानिए आपका लुक जबरदस्त लगेगा।
Image credits: pinterest
Hindi
नैचुरल आईलाइनर लुक
क्लासिक आईलाइनर लुक चाहिए तो आप अपनी पसंद के रंग के आईलाइनर को टॉप लैस में वी शेप थिक लाइन बनाकर पूरा करें। नैचुरल आइलाइनर लुक के लिए ये लुक बेस्ट है।