Hindi

एथनिक से वेस्टर्न तक खिलेगा फ्लोरल वर्क, पहनें ऐसे Outfits

Hindi

फ्लोरल सूट में प्रियंका चोपड़ा

प्रियंका चोपड़ा इन दिनों भाई के शादी के लिए भारत में हैं। इसी कड़ी में वह फिल्म पानी के ट्रेलर लॉन्च पर पहुंचीं। जहां उनके फ्लोरल सूट ने सभी को दीवाना बना दिया।

Image credits: Our own
Hindi

देसी लुक में प्रियंका चोपड़ा

देसी गर्ल ने सब्यसाची कलेक्शन 2023 का वाइब्रेंट सूट पहना था। जिसमें हैंड क्राफ्ट फ्लोरल वर्क है। हसीना ने नेवी ब्लू लैगिंग और दुपट्टे संग लुक कंप्लीट किया। वहीं मेकअप मिनिमल रखा। 

Image credits: Our own
Hindi

2024 में छाया प्लोरल वर्क

बता दें, इस साल फ्लोरल वर्क का ट्रेंड सिर चढ़कर बोल रहा है। सूट-साड़ी से लेकर मिडी तक में प्लोरल वर्क मिल जायेगा। ये अफॉर्डेबल होने के साथ ग्लैम लुक देने में कोई कमी नहीं छोड़ता।

Image credits: instagram
Hindi

फ्लोरल प्रिंट साड़ी

फ्लोरल प्रिंट साड़ी भी महिलाओं को खूब पसंद आती है। आप श्रद्धा आर्या सी ऑर्गंजा फ्लोलर साड़ी को पफ स्लीव ब्लाउज संग स्टाइल कर अप्सरा लग सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

ब्लू फ्लोरल ड्रेस

कियारा आडवाणी की ब्लू फ्लोरल ड्रेस मानसून में वाइब्रेंट लुक देने के लिए बेस्ट है। वन बैलून स्लीव्स-ऑप शोल्डर नेकलाइन वाली ये ड्रेस आप पार्टी में भी वियर कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

बॉडीकॉन फिटेड प्रिंटेड ड्रेस

वॉर्डरोब में रकुल प्रीत सिंह जैसी बॉडीकॉन फिटेड प्रिंटेड ड्रेस भी होनी चाहिए।  ये काफी कंफर्टेबल होती है। आप 1 हजार में इससे-मिलती जुलती बाय कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

बॉडीकॉन फिटेड गाउन

बॉडीकॉन फिटेड गाउन में मानुषी छिल्लर का अंदाज देखते बन रहा है। उन्होंने वन स्ट्रिप स्वीटहार्ट नेकलाइन पर इसे स्टाइल किया है। आप भी ये लुक रिक्रिएट कर प्यारी लगेंगी। 

Image credits: instagram
Hindi

कोर्सेट प्रिंटेड ड्रेस

फैशनिस्टा अनन्या पांडे की कोर्सेट प्रिंटेड ड्रेस ऑफिस गोइंग गर्ल्स ट्राई कर सकती हैं। ये सिजलिंग लुक देने के साथ कंफर्टेबल भी गजब देती है। बजट के हिसाब से ये ड्रेस मिल जायेगी।

Image credits: instagram
Hindi

फ्लोरल मिनी ड्रेस

कुछ अलग और सेसी ढूंढ रही हैं तो कृति सेनन सी हॉल्टर नेक पर फ्लोरल मिनी ड्रेस ट्राई करें। एक्ट्रेस ने हाई हील्स,स्टेटमेंट इयरिरंग्स और हाई पोनी संग इसे स्टाइल किया है। 

Image credits: instagram
Hindi

फ्लोलर प्रिंट सूट

ऑफिस वर्किंग वुमन पर श्रद्धा कपूर सा फ्लोरल प्रिंट सूट काफी खिलेगा। अगर आप वर्क प्लेस पर स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो इसे कैरी करें। 

Image credits: instagram
Hindi

थ्री फ्लोवर वर्क गाउन

थ्री डी फ्लोरल वर्क गाउन में आलिया भट्ट बॉर्बी डॉल लग रही हैं।सेलेब फैशन पसंद हैं तो इस बार पार्टी आउटफिट के लिए इस गाउन को ऑप्शन बनाएं। 

Image credits: instagram

सिंपल से लुक में फूंक देंगे जान, 8 तरह के Trendy EYELINER LOOK

5'6 हाइट पर नहीं जचते कोई ब्लाउज? सिलेक्ट करें Neha Dhupia से 7 डिजाइन

10 हजार भी होंगे ज्यादा ! प्लान करें गोवा से सुंदर इस जगह की ट्रिप

लिफ्ट की जगह इस्तेमाल करें सीढ़ी, 20% तक कम हो जाएगा इस बीमारी का खतरा