Hindi

कॉटन-सिंथेटिक छोड़ फेस्टिव सीजन में पहनें वेलवेट के 8 लेटेस्ट ब्लाउज

Hindi

फुल स्लीव्स वेलवेट ब्लाउज

लाल रंग की बॉर्डर वाली सिंपल सी साड़ी के साथ आप कंट्रास्ट में ग्रीन कलर का जीरो नेकलाइन वाला फुल स्लीव्स वेलवेट ब्लाउज पहन सकती हैं। जिसमें स्लीव्स पर गोल्डन वर्क है।

Image credits: Instagram
Hindi

डीप नेक वेलवेट ब्लाउज डिजाइन

भूमि पेडणेकर का यह लुक भी आपको फेस्टिवल में रॉयल दिखा सकता है। जैसे उन्होंने जिग-जैग स्ट्राइप्स वाले लहंगे के साथ रस्ट ग्रीन कलर का डीप नेक फुल स्लीव्स वेलवेट ब्लाउज पहना है।

Image credits: Instagram
Hindi

मेहरून ब्लाउज

श्रीदेवी की तरह मेहरून एंड व्हाइट शेडेड साड़ी के साथ आप मेहरून कलर का ही बोट नेक वाला वेलवेट ब्लाउज पहन सकती हैं। इसे क्लासी लुक देने के लिए फुल स्लीव्स में बनवाएं।

Image credits: Instagram
Hindi

स्वीटहार्ट नेकलाइन वेलवेट ब्लाउज

आलिया भट्ट की तरह पिंक कलर की प्लेन शिफॉन साड़ी के साथ आप वेलवेट फैब्रिक में सेम कलर का स्वीटहार्ट नेकलाइन वाला स्लीवलेस ब्लाउज बनवाकर पहनें और रानी लगें।

Image credits: Instagram
Hindi

मोनोक्रोम वेलवेट लुक

मृणाल ठाकुर की तरह आप मेहरून कलर के वेलवेट बॉर्डर वाले लहंगे के साथ सेम मैटेरियल का फुल स्लीव्स डीप नेक ब्लाउज बनवाएं। जिसमें बहुत खूबसूरत डल गोल्ड वर्क नेक लाइन पर किया हुआ है।

Image credits: Instagram
Hindi

वेलवेट जैकेट स्टाइल ब्लाउज

माधुरी दीक्षित की तरह आप डबल लेयर ब्लाउज कैरी करें। उन्होंने ब्लैक कलर की बॉर्डर वाली साड़ी पर एल्बो स्लीव्स ब्लाउज पहना है, फिर ऊपर से वेलवेट का एक जैकेट स्टाइल केप कैरी किया है।

Image credits: Instagram
Hindi

प्रिंटेड वेलवेट ब्लाउज डिजाइन

बॉर्डर वाली प्लेन साड़ी के ऊपर आप इस तरीके का प्रिंटेड वेलवेट फैब्रिक भी ट्राई कर सकती हैं। इसे डीप वी नेक और फुल स्लीव्स में बनवाएं।

Image credits: Instagram

Festival Friendly हैं Rubina Dilaik के 9 ब्लाउज डिजाइन, आप भी बनवा लें

एथनिक से वेस्टर्न तक खिलेगा फ्लोरल वर्क, पहनें ऐसे Outfits

सिंपल से लुक में फूंक देंगे जान, 8 तरह के Trendy EYELINER LOOK

5'6 हाइट पर नहीं जचते कोई ब्लाउज? सिलेक्ट करें Neha Dhupia से 7 डिजाइन