फूलों की Dress से गोल्डन साड़ी तक, Celebs के फैशनेबल 8 जबरदस्त Photos
Other Lifestyle Aug 27 2024
Author: rohan salodkar Image Credits:OWN
Hindi
गोल्डन साड़ी संग रेड ब्लाउज
एक्ट्रेस Shriya Saran आउटिंग के दौरान गोल्डन रेड सिल्क साड़ी में नजर आईं। एक हाथ में वॉच और कुंदन बैंगल्स एक्ट्रेस के लुक को गॉर्जियस बना रहे हैं।
Image credits: OWN
Hindi
फ्लोरल फ्लेयर ड्रेस
उर्फी के अतरंगी कपड़ों के बीच फ्लोरल ड्रेस रंग जमाती दिख रही है। सूरजमुखी के फूलों से सजी उर्फी जावेद की ये ड्रेस बारिश के मौसम में खिली-खिली लग रही है।
Image credits: OWN
Hindi
ऑफ शोल्डर गाउन
साउथ एक्ट्रेस Malavika Mohanan का ऑफ शोल्डन लॉन्ग गाउन उन्हें प्रिंसेज लुक दे रहा है। फुल स्लीव ड्रेस के साथ मालविका ने गोल्डन ब्रॉड ब्रेसलेट भी पहना है।
Image credits: OWN
Hindi
शिल्पा शेट्टी का फ्लोरल सूट
मंदिर में दर्शन करने पहुंची एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने फ्लोरल प्रिंट के सूट के साथ प्लाजो पेयर किया है। साथ में लंबा गोल्डन मोतियों का हार शिल्पा पर बेहद प्यारा लग रहा है।
Image credits: OWN
Hindi
प्रिंटेड को-आर्ड सेट
एक्ट्रेस पार्वती एक इवेंट के दौरान प्रिंटेड को-आर्ड सेट में नजर आईं। ऑफ व्हाइट और बेबी पिंक के कॉम्बिनेशन वाले सेट में एक्ट्रेस के ओपन स्ट्रेट हेयर उन्हें क्लासी लुक दे रहे हैं।
Image credits: OWN
Hindi
लेस पिंक सूट
ऑर्गेंजा दुपट्टे और कॉटन पिंक सूट के साथ जाह्नवी कपूर का लेस वाला एंब्रॉयडरी पैंट लाइमलाइट लूट रहा है। जाह्नवी कपूर का नो मेकअप लुक भी खूबसूरत है।
Image credits: OWN
Hindi
फ्लोरल स्लीवलेस सूट
प्रियंका चोपड़ा ने एक इवेंट के दौरान पिंक फ्लोरल कुर्ता सेट ब्लैक दुपट्टे के साथ पेयर किया है। पीसी का सूट लुक किसी भी लड़की के लिए इंस्पिरेशन हो सकता है।