Hindi

ऑफिस में लगेंगी बवाल, जब पहनेंगी मां-बेटी सी ये 8 ट्रेंडी ड्रेस

Hindi

पोलो टी-शर्ट विद स्कर्ट

पोलो टी-शर्ट एक क्लासिक ऑप्शन है जो फॉर्मल और कैजुअल लुक के बीच बैलेंस बनाता है। इस तरह के टी-शर्ट को आप स्कर्ट या डार्क जींस के साथ जोड़ सकती हैं।ऑफिस के लिए एक परफेक्ट ड्रेस है।

Image credits: Instagram
Hindi

राउंड नेक टी-शर्ट विद जींस

फुल स्लीव्स राउंड नेक टी-शर्ट काफी स्मार्ट लुक देता है। ऑफिस गोइंग गर्ल इस तरह के टी-शर्ट को जींस के साथ पहनकर स्टाइलिश लुक पा सकती हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

फुल स्लीव्स को-ऑर्ड ड्रेस

पिंक कलर के को-ऑर्ड ड्रेस में पलक काफी प्यारी लग रही हैं। ऑफिस गोइंग गर्ल इस तरह के आउटफिट को भी ओकेजनली पहन कर जा सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

स्लीवलेस को-ऑर्ड ड्रेस

ऑफिस में थोड़ा फॉर्मल और थोड़ा बोल्ड लुक चाहिए तो श्वेता के इस आउटफिट को रिक्रिएट कर सकती हैं। इस तरह के आउटफिट में आपकी उम्र भी कम नजर आएगी।

Image credits: Instagram
Hindi

फ्लावर प्रिटेंड शर्ट विद टाइट पैंट

श्वेता तिवारी की तरह आप येलो फुल स्लीव्स शर्ट के साथ टाइट पैंट जोड़ सकती हैं। यह भी काफी प्यार लुक देता है। 

Image credits: Instagram
Hindi

फुल स्लीव्स बो टॉप विद ब्लैक पैंट

ऑफिस में जब आप इसतरह के आउटफिट को पहनकर जाएगी कि तो हर कोई आपकी ही तारीफ करेगा। बो टी-शर्ट के साथ ब्लैक पैंट काफी यूनिक लग रहा है।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्राउन टॉप विद जींस

नेट के बने नेकलाइन के साथ ब्राउन टॉप काफी सुंदर श्वेता पर लग रहा है। आप भी इसतरह के आउटफिट को कम कीमत में ऑफिस के लिए रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: Instagram

फूलों की Dress से गोल्डन साड़ी तक, Celebs के फैशनेबल 8 जबरदस्त Photos

कॉटन-सिंथेटिक छोड़ फेस्टिव सीजन में पहनें वेलवेट के 8 लेटेस्ट ब्लाउज

Festival Friendly हैं Rubina Dilaik के 9 ब्लाउज डिजाइन, आप भी बनवा लें

एथनिक से वेस्टर्न तक खिलेगा फ्लोरल वर्क, पहनें ऐसे Outfits