Hindi

9 Pink Suit Sets में लगेंगी गुलाबो, आज ही चुनें Budget Friendly Option

Hindi

लहरिया एंब्रायडरी सूट

इस लहरिया एंब्रायडरी सूट सेट में एक गुलाबी कुर्ती और मैचिंग ट्राउजर शामिल है, जो कैज़ुअल लेकिन अट्रैक्टिव लुक के लिए बिल्कुल बेस्ट है। इसे आप कई फंक्शन में वियर कर सकती हैं। 

Image credits: Pooja Hegde/instagram
Hindi

कलीदार अनारकली बूटी सूट

इस तरह का सुंदर कलीदार अनारकली बूटी सूट शादी या किसी फंक्शन पर पहनकर जाने के लिए भी बढ़िया रहने वाला है। इसके साथ आप कंट्रास्ट दुपट्टा भी ले सकती हैं।

Image credits: hina khan/instagram
Hindi

फ्लोरल प्रिंटेड फ्लोरलेंथ सूट

गुलाबी रंग का यह फ्लोरल प्रिंटेड फ्लोरलेंथ सूट बेहद कंफर्टेबल डिजाइन और फैब्रिक वाले पैंट में आपको मिल जाएगा। इसे आप ऑनलाइन और ऑफलाइन कई जगह से खरीद सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

सादा गोटा पट्टी वर्क सूट

यह सादा गोटा पट्टी वर्क सूट प्रोफेशनल सेटिंग्स के लिए आइडियल और फैमिली फंक्शन में पहनने के लिए परफेक्ट चॉइस है। इसमें आप भी बाजु और हेमलाइन पर गोटा लगवाएं। 

Image credits: Deepika singh/instagram
Hindi

प्रिंटेड कॉटन प्लाजो-कुर्ता सेट

कोहनी लेंथ तक के कुर्ते और प्लाजो की पेयरिंग हमेशा परफेक्ट रहती है। आप कॉटन का फैब्रिक लेकर इस तरह का सादा प्रिंटेड प्लाजो-कुर्ता सेट बनवा कर वियर कर सकती हैं। 

Image credits: Shrenu Parikh/instagram
Hindi

आर्ट वर्क फ्रॉक सूट सेट

थ्रेड वर्क की हैंड एंब्रायडरी कराते हुए आप इस तरह का एक आर्ट वर्क फ्रॉक सूट सेट कस्टमाइज करा सकती हैं। कुर्ती बनवाकर इसे लेगिंग और मैचिंग दुपट्टा के साथ पेयर करें। 

Image credits: INSTAGRAM
Hindi

नायरा कट लॉन्ग लेंथ सूट

डिफरेंट-डिफरेंट नेट का इस्तेमाल करते हुए आप इस तरह का नायरा कट लॉन्ग लेंथ सूट बनवा सकती हैं। इसे आप सिंपल प्लाजो के साथ कैरी करें। जिससे हाइट लंबी दिखेगी। 

Image credits: hina khan/instagram
Hindi

चिकनकारी वर्क कुर्ता-पैंट सेट

लखनऊ की शान चिकनकारी को कैसे भूला जा सकता है। आप पिंक कलर में चिकनकारी वर्क कुर्ती भी ले सकती हैं। इसे वाइट रेडी टू वियर पैंट और दुपट्टे से मैच करके एक सेट की तरह आजमाएं।

Image Credits: insta-m_koirala