Hindi

शारीरिक संबंध बनाने के आते हैं सपने, तो जान लें इसका मतलब

Hindi

इमोशनल और फिजिकल डिजायर

सपनों में फिजिकल रिलेशनशिप अक्सर व्यक्ति की जगे होने की अवस्था में अनुभव की जा रही सेक्स लाइफ का प्रतिबिंब हो सकता है। यह संकेत हो सकता है कि आप रियल लाइफ में और सेक्स चाहते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

दबाई हुई इच्छा

अगर आप किसी खास व्यक्ति के साथ शारीरिक संबंध के सपने देख रहे हैं, तो यह उस व्यक्ति के प्रति दबाई हुई भावनाओं का प्रतीक हो सकता है।

Image credits: Getty
Hindi

असुरक्षा और आत्म-सम्मान

कभी-कभी ऐसे सपने असुरक्षा, आत्म सम्मान की कमी या खुद को लेकर असंतोष के संकेत भी हो सकते हैं। ऐसे सपने यह दर्शाते हैं कि व्यक्ति अपने आप को अधिक मजबूत करना चाहता है।

Image credits: freepik
Hindi

प्रतीकात्मकता

सपनों में शारीरिक संबंध हमेशा वास्तविक जीवन में संबंध बनाने की इच्छा को नहीं दिखाता है। यह कभी-कभी जीवन के दूसरे क्षेत्रों में संबंध या जुड़ाव की इच्छा का प्रतीक हो सकता है।

Image credits: pexels
Hindi

अनकही इच्छाएं और फैंटेसी

यह सपने व्यक्ति की अनकही इच्छाओं और फैंटेसी का भी प्रतीक हो सकते हैं, जिन्हें वे अपने रियल लाइफ में एक्सप्रेस नहीं कर पा रहे हैं।

Image credits: pexels
Hindi

ना करें रिगरेट

अक्सर हम ऐसे सपने देखने के बाद खुद को असहज पाते हैं या फिर दुखी हो जाते हैं। सपने पर किसी का बस नहीं होता है। मन की यह एक अवस्था है, उसे रात में देखिए और सुबह भूल जाइए। 

Image credits: Getty

8 नारंगी Salwar Kameez डिजाइन, मंगलवार के दिन पहन लिए तो बन जाएगी बात!

9 Pink Suit Sets में लगेंगी गुलाबो, आज ही चुनें Budget Friendly Option

जीन्स-लेगिंग हुईं पुरानी, वॉर्डरोब में शामिल करें 8 Palazzo Pants

Housewives की दिखेगी सादगी! पहनें साउथ सुपरस्टार की वाइफ से 7 Suit Set