हरतालिका तीज में दिखेंगी सुंदर-सलोनी, चुनें 8 तरह की Stylish चूड़ियां
Other Lifestyle Aug 29 2024
Author: rohan salodkar Image Credits:pinterest
Hindi
कुंदन फ्लोरल सिल्क चूढ़ा सेट
हरतालिका तीज व्रत 6 सितंबर को है। आप हाथों में भर-भर के खूबसूरत चूड़ियां पहन खूबसूरत सुहागिन दिखेंगीं। नई दुल्हन हैं तो तीज में कुंदन फ्लोरल सिल्क चूढ़ा पहन सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
हरतालिका तीज में मैरून चूड़ियां
तीज के दिन आप मैरून रंग की चूड़ियों को गोल्डन कड़े के साथ पेयर कर सकती हैं। अगर आपके पास लाल प्लेन चूड़ियां हैं तो उन्हें कुंदन कड़े संग पेयर करके देखें।
Image credits: pinterest
Hindi
ग्रीन वेलवेट चूड़ियां
हरतालिका तीज में हरी चूड़ियां पहनने का अलग महत्व होता है। इन दिनों वेलवेट चूड़ियों का खूब क्रेज है। आप कुंदन या फिर मैटल के कड़े संग इन्हें पहन कर देखें।
Image credits: pinterest
Hindi
मल्टीकलर चूड़ियां
मल्टीकलर लहंगे या फिर साड़ी के साथ आप ऐसी रंगीन चूड़ीयां पहन सकती हैं। गोल्डन वर्क वाली चूड़ियों के साथ लटकन वाले कड़े जरूर खरीदें।
Image credits: pinterest
Hindi
पर्ल कड़े संग पहनें चूड़ियां
रॉयल ब्लू और पिंक कलर के कंट्रास्ट साड़ी के साथ आप ऐसी पिंक चूड़ियां पहन सकती हैं। साथ में आगे और पीछे की तरफ पर्ल कड़े पहनें। आप साथ में पर्ल हार भी पेयर कर सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
गोल्डन कुंदन बैंगल सेट
आइवरी लहंगे या फिर साड़ी के साथ गोल्डन कलर का कुंदन बैंगल सेट आप पर खूब जांचेगा। आप चाहे तो गोल्डन कांच की चूड़ियां भी पहन सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
रेड वेलवेट चूड़ियां
रेड वेलवेट चूड़ियां आप किसी भी रंग की साड़ी के साथ पहन सकती हैं। साथ में कुंदन या फिर गोल्डन बैंगल पहनें। आप 6 चूड़ियों के बीच एक गोल्डन चूड़ी लगाकर सेट तैयार करें।