Hindi

40+ में भी हु्स्न लगेगा खिला-खिला, पहनें Dia Mirza सी 8 साड़ी

Hindi

फ्लोरल प्रिंट कॉटन साड़ी

फ्लोरल प्रिंट कॉटन साड़ी में दीया मिर्जा काफी खूबसूरत लग रही हैं। इस तरह की साड़ी का फैब्रिक काफी सॉफ्ट होता है। जो स्टाइल के साथ-साथ कंफर्टेबल भी रखता है। 

Image credits: Instagram
Hindi

स्क्वायर प्रिंट लिनेन साड़ी

दीया मिर्जा ग्रे कलर की स्क्वायर प्रिंट साड़ी में सिंपल और सोबर लुक दे रही हैं। साड़ी के साथ एक्ट्रेस ने ऑक्सीडाइज ज्वेलरी पहनी है। वर्किंग वूमन पर इस तरह की साड़ी काफी जचेगी।

Image credits: Instagram
Hindi

येलो साड़ी

ऑर्गेंजा येलो साड़ी पर दीया मिर्जा बहुत ही सुंदर लग रही हैं। साड़ी पर सुंदर प्रिंट दिया गया है। स्टाइलिश लुक के लिए आप एक्ट्रेस की साड़ी को रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

पिंक साड़ी डिजाइन

स्ट्रैप ब्लाउज डिजाइन के साथ दीया ने कॉटन सिल्क साड़ी पहनी है। इस साड़ी में शानदार लग रही हैं। पार्टी या किसी इवेंट में आप इस साड़ी लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

पिच कलर की ऑर्गेंजा साड़ी

खूबसूरत एम्ब्रॉयडरी से सजे पिच कलर की साड़ी में दीया मिर्जा क्लासिक लुक दे रही हैं। इस तरह की साड़ी को अपने वार्डरोब का हिस्सा जरूर बनाएं जिसे किसी भी मौके पर पहन सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

रेड स्ट्रैप्स प्रिंट ड्रेस

रेड कलर की साड़ी में दीया मिर्जा जवां दिलों को मचलने पर मजबूर कर रही हैं। इस तरह की साड़ी आप पार्टी में रिक्रिएट कर सकती हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लैक सिल्वर साड़ी

कॉकेटल पार्टी में जब आप दीया मिर्जा की तरह साड़ी पहनकर निकलेंगी तो हर किसी की निगाहें आपकी तरफ ही होगी। ब्लैक साड़ी पर सिल्वर कढ़ाई यूनिक लुक दे रहा है।

Image credits: Instagram

राजरानी सा जलवा रहेगा बरकरार,जब पहनेंगी देसी गर्ल जैसे 8 हार

हरतालिका तीज में दिखेंगी सुंदर-सलोनी, चुनें 8 तरह की Stylish चूड़ियां

बिना पानी के भी जिंदा रहेंगे खूबसूरत 5 Plants, आज ही घर में लगाएं

गणेश चतुर्थी-हरतालिका तीज पर खूब जचेंगे आलिया भट्ट के 10 Saree Looks