Hindi

Anarkali Kurti Designs: 45 पार ग्रेसफुल दिखने के लिए पहनें 7 कुर्तियां

Hindi

ट्रेंड में अनारकली कुर्तियां

एथनिक सलवार सूट में सबसे ज्यादा अनारकली कुर्ती को पसंद किया जाता है। हर उम्र की महिलाओं के लिए ये हमेशा से फैशन में बनी रही हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

खूबसूरत फ्लेयर्ड डिजाइन

अनारकली कुर्ती अपने फ्लेयर्ड डिजाइन की वजह से हमेशा ग्रेसफुल लुक देती हैं। समय के साथ अनारकली कुर्ती का फैशन बदलता रहता है और अब इसे पहनने के कई स्टाइलिश तरीके हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

फ्लोर-लेंथ अनारकली कुर्ती

इस तरह की लंबी अनारकली कुर्ती आमतौर पर शादियों और पार्टी में पहनने के लिए सबसे बेस्ट होती है। इसका लंबा घेरा और भारी कढ़ाई इसे बहुत क्लासी लुक देती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

गोटा वर्क अनारकली सूट

अनारकली कुर्ती के साथ मैचिंग चूड़ीदार पायजामा और दुपट्टा लेकर एक सूट तैयार करा सकती हैं। ऐसे सेट शादी या त्यौहार के लिए एक शानदार ऑप्शन हैं। आजकल गोटा पट्टी वर्क काफी चलन में है।

Image credits: Instagram
Hindi

प्रिंटेड अनारकली

फ्लोरल, ब्लॉक प्रिंट और दूसरे डिजाइनर प्रिंट्स वाली अनारकली कुर्तियां आजकल बहुत ट्रेंड में हैं। ये डेली वियर, हल्के ओकेजन से लेकर बड़े फेस्टिवल तक के लिए एकदम सही हैं।

Image credits: aditi rao/instagram
Hindi

मिड-लेंथ अनारकली

यह घुटने तक लंबी अनारकली कुर्ती कैज़ुअल और फॉर्मल दोनों मौकों के लिए पहनी जा सकती है। आप इसे जींस, लेगिंग्स या पलाजो के साथ पेयर कर सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

स्लिट अनारकली

इस तरह की अनारकली कुर्ती में साइड या फ्रंट स्लिट होते हैं, जो इसे मॉडर्न लुक देते हैं। इसे स्टाइलिश और फ्यूजन लुक के लिए आप कई अलग-अलग बॉटम के साथ वियर कर सकती हैं।

Image credits: pinterest

महफिल में दिखेंगी सबसे अलग, पहनें 8 Designer Maxi Dress

यंग गर्ल्स की अदा लगेगी जुदा, फेस्टिव सीजन में पहनें 8 फिश कट लहंगा

साड़ी-सूट छोड़ वियर करें Shilpa Shetty जैसी 8 इंडो-वेस्टर्न ड्रेस

40+ में भी हु्स्न लगेगा खिला-खिला, पहनें Dia Mirza सी 8 साड़ी