Hindi

IPS Tanushree की आंखों से देखें धरती के स्वर्ग का नजारा, 10 PHOTOS

Hindi

बिहार की बहादुर बेटी

बिहार के जमुई से जुड़ी तनुश्री शोपियां में SSP के पोस्ट पर पोस्टेड हैं। उन्हें वीरता के लिए राष्ट्रपति पदक से भी सम्मानित किया गया है।

Image credits: Instagram
Hindi

आतकंवादियों के लिए कहर हैं तनुश्री

अपने पहले ही ऑपरेशन में हिजबुल के एक आतंकवादी को मार गिराने वाली तनुश्री से कश्मीर में बेखौफ घूमती नजर आती हैं। आतंकवादी इनसे डरते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

बेहद ही खूबसूरत है तनुश्री

कश्मीर के शोपियां में पोस्टडें तनुश्री यहां की खूबसूरत तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट करती हैं। जिसे देखकर आपको यकीन हो जाएगा कि क्यों कश्मीर को धरती का स्वर्ग कहा जाता है।

Image credits: Instagram
Hindi

कश्मीर की खूबसूरती करती हैं कैमरे में कैद

रिटायर डीआईजी सुबोध कुमार की बहादुर बेटी कश्मीर के अलग-अलग जगहों को एक्सप्लोर करती नजर आती हैं। इसके साथ वो उस इलाके की खूबसूरती को भी कैमरे में कैद कर  लेती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

बर्फ से ढकी धरती

कश्मीर का नजारा बर्फ बारी के दौरान कुछ ऐसा हो जाता है। तनुश्री के पोस्ट किए गए तस्वीर में आप देख सकते हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

बर्फ की चादर ओढ़े हुए धरती

कश्मीर के जंगल और सड़क बर्फबारी के दौरान कुछ ऐसे हो जाते हैं। इन तस्वीरों को देखकर कहना गलत नहीं होगा कि ये धरती का स्वर्ग है। 

Image credits: Instagram
Hindi

रोमांस के लिए बेहतरीन जगह

तनुश्री धरती के इस स्वर्ग में अपने पति के साथ रोमांस भी करती नजर आती है। बर्फीली सर्दी में वो बेंच पर बैठकर पिया संग गुफ्तगू कर रही हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

एडवेंचर की शौकीन तनुश्री

SSP तनुश्री एडवेंचर की शौकी हैं। वो उन तमाम जगहों पर जाती है जो खूबसूरत होने के साथ-साथ खतरनाक भी होते हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

हरियाली से भरी धरती

कश्मीर जितनी सुंदर बर्फ से ढकी नजर आती है उतनी समर में भी हसीन दिखथी है। साल 2015 में शादी की बंधन में बंधने वाली तनुश्री की इस तस्वीर को देखकर समझ सकते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

सुकून के पल गुजारती तनुश्री

सफलता की मुकाम हासिल कर चुकी तनुश्री हरे भरे मैदान में सुकून के पल गुजारती नजर आ रही हैं। कश्मीर के खूबसूरत नजारों को देखकर यकीन है कि आप भी वहां जाने की प्लानिंग करने लगे होंगे। 

Image credits: Instagram

Anarkali Kurti Designs: 45 पार ग्रेसफुल दिखने के लिए पहनें 7 कुर्तियां

महफिल में दिखेंगी सबसे अलग, पहनें 8 Designer Maxi Dress

यंग गर्ल्स की अदा लगेगी जुदा, फेस्टिव सीजन में पहनें 8 फिश कट लहंगा

साड़ी-सूट छोड़ वियर करें Shilpa Shetty जैसी 8 इंडो-वेस्टर्न ड्रेस