Hindi

एक-एक डाली पर खिलेंगे हजारों फूल, बस Parijat Plant में डालें 5 चीजें

Hindi

फूलों से भरेगा हरसिंगार

क्या आपने भी घर में पारिजात यानि हरसिंगार पौधा लगाया हुआ, लेकिन उसमें फूल नहीं आ रहे हैं? यहां जानें 5 सबसे आसान और अचूक हैक, जो आपके पौधे को फूलों से भर देंगे। 

Image credits: social media
Hindi

चाय की पत्ती

गुलाब के फूलों में आमतौर पर चाय की पत्ती या उसका पानी डालते हैं आप परिजात के पौधे में भी इसे ट्राई करें। आप पारिजात के पौधे में भी चाय की पत्ती डालेंगी तो इसमें ज्यादा फूल आएंगे।

Image credits: social media
Hindi

दही का इस्तेमाल

दही में पौधों के लिए लाभकारी बैक्टीरिया होते हैं। आपके पारिजात में फूल नहीं आ रहे हैं तो आप इसकी मिट्टी में पानी में घोलकर दही डालकर इसकी उर्वरकता को बढ़ा सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

छाछ भी लाभकारी

आप एक लीटर पानी में 4 चम्मच छाछ मिलाएं। इस पानी को गमले में डालें। इसमें मौजूद बैक्टीरिया पारिजात के पौधे में ज्यादा फूल लाने में मदद करेंगे।

Image credits: social media
Hindi

केले के छिलके

केले के छिलकों में पोटैशियम होता है। आप अपने पौधे की मिट्टी में इसके छिलके डाल दें। फिर देखेंगे कि इससे ना सिर्फ पौधा हेल्दी हो जाएगी बल्कि फूलों की क्वालिटी भी सुधर जाएगी।

Image credits: social media
Hindi

सब्जियों के छिलके

पौधे में कैल्शियम की कमी हो जाती है तो फूल आने बंद हो जाते हैं। फिर इसकी जड़ें भी सूखने लगती हैं। आप इसमें प्याज, लहसुन और सब्जियों के छिलके डालें, जो कि कैल्शियम से भरपूर होते हैं।

Image credits: social media

देखती रह जाएंगी सासू मां, डिफरेंट ब्लाउज संग Try करें ये 8 नेकलेस

IPS Tanushree की आंखों से देखें धरती के स्वर्ग का नजारा, 10 PHOTOS

Anarkali Kurti Designs: 45 पार ग्रेसफुल दिखने के लिए पहनें 7 कुर्तियां

महफिल में दिखेंगी सबसे अलग, पहनें 8 Designer Maxi Dress