रवीना ने एक इवेंट में गोल्डन जरी वर्क वाला अनारकली सूट पहना था। पूरे सूट पर हैवी जरी वर्क है जो कि इसे बहुत सी लड़कियों की पहली पसंद बना रहा है।
हैवी अनारकली दुपट्टा सेट वेडिंग गेस्ट बनने के लिए परफेक्ट ऑप्शन है। डिजाइनर अनीता डोंगरे का ये सूट हैवी एंब्रायडरी और कलीदार घेर डिटेलिंग से बहुत क्लासी दिख रहा है।
रवीना की तरह ऐसा गोल्डन जरी वाला आइवरी अनारकली किसी भी पार्टी या फेस्टिवल के लिए बेस्ट चॉइस बन सकता है। ऐसे लॉन्ग लेंथ सूट आपकी हाइट को लंबा दिखाते हैं और ये सुंदर दिखते हैं।
गोटे से सजे इस प्योर एथनिक लेमन और ग्रीन कलर के शरारा में रवीना का लुक कंफर्टेबल और स्टाइलिश लग रहा है। लॉन्ग कुर्ती के साथ फुल घेर शरारा पैंट और एंब्राडर्ड दुपट्टा कैरी किया है।
एक ही कलर के ऐसे कॉटन अनारकली सेट को कहीं भी स्टाइल किया जा सकता है। कुर्ते की मल्टी वर्क नेकलाइन और स्लीव वर्क इसे बखूबी कंप्लीट कर रहा है। इसे आप लेगिंग के साथ भी पहन सकती हैं।
रवीना का ये लेवेंडर मॉव कलर का अनारकली सूट भी जबरदस्त चॉइस है। सूट पर गोल्डन कढ़ाई की गई है। डीप वीनेक इस फ्लोरलेंथ अनारकली का ग्रेस बढ़ा रहा है।
इंडो-वेस्टर्न पैटर्न के लिए इस तरह का स्लीट कुर्ता विद स्ट्रैट प्लाजो सेट शानदार है। ऐसी कुर्ती हमेशा लूज ओवरसाइज पैटर्न में चुनें। चाहें तो ड्रेप्ड धोती स्कर्ट भी चुन सकती हैं।
एथनिक में इंडो-वेस्टर्न टच के लिए बनारसी कुर्ता-धोती सेट एकदम बेस्ट चॉइस है। सी ग्रीन शॉर्ट कुर्ता के साथ गोल्डन सलवार परफेक्ट मैच हो रही है। ऐसे सूट के साथ हमेशा पंजाबी जूती पहने।
थ्रेड चिकनकारी वर्क कुर्ती, शिफॉन दुपट्टा और शरारा की पेयरिंग कमाल लग रही है। गजरे से रवीना ने इस लुक को स्पेशल बना दिया है। नॉर्मल ओकेजन के लिए ये परफेक्ट सूट है।
मनीष मल्होत्रा के डिजाइन किए गए इस बेल्ट वाले वी नेक गोल्डन कुर्ते के साथ शरारा और दुपट्टे में रवीना का ये लुक पार्टी परफेक्ट है। ऐसा पैटर्न आप आंख बंद करके अपने लिए बनवा लें।