Hindi

50s में बेस्ट रहेंगे Raveena Tandon से 10 ट्रेंडी Salwar Kameez Design

Hindi

जरी वर्क वाला अनारकली सूट

रवीना ने एक इवेंट में गोल्डन जरी वर्क वाला अनारकली सूट पहना था। पूरे सूट पर हैवी जरी वर्क है जो कि इसे बहुत सी लड़कियों की पहली पसंद बना रहा है।

Image credits: Raveena Tandon/instagram
Hindi

हैवी एंब्रायडर्ड कलीदार सूट

हैवी अनारकली दुपट्टा सेट वेडिंग गेस्ट बनने के लिए परफेक्ट ऑप्शन है। डिजाइनर अनीता डोंगरे का ये सूट हैवी एंब्रायडरी और कलीदार घेर डिटेलिंग से बहुत क्लासी दिख रहा है।

Image credits: Raveena Tandon/instagram
Hindi

गोल्डन जरी वर्क आइवरी अनारकली

रवीना की तरह ऐसा गोल्डन जरी वाला आइवरी अनारकली किसी भी पार्टी या फेस्टिवल के लिए बेस्ट चॉइस बन सकता है। ऐसे लॉन्ग लेंथ सूट आपकी हाइट को लंबा दिखाते हैं और ये सुंदर दिखते हैं।

Image credits: Raveena Tandon/instagram
Hindi

जरी वर्क प्रिंटेड शरारा सेट

गोटे से सजे इस प्योर एथनिक लेमन और ग्रीन कलर के शरारा में रवीना का लुक कंफर्टेबल और स्टाइलिश लग रहा है। लॉन्ग कुर्ती के साथ फुल घेर शरारा पैंट और एंब्राडर्ड दुपट्टा कैरी किया है।

Image credits: Raveena Tandon/instagram
Hindi

मोनोक्रॉम कॉटन अनारकली सेट

एक ही कलर के ऐसे कॉटन अनारकली सेट को कहीं भी स्टाइल किया जा सकता है। कुर्ते की मल्टी वर्क नेकलाइन और स्लीव वर्क इसे बखूबी कंप्लीट कर रहा है। इसे आप लेगिंग के साथ भी पहन सकती हैं।

Image credits: Raveena Tandon/instagram
Hindi

फ्लोरलेंथ गोल्डन वर्क अनारकली

रवीना का ये लेवेंडर मॉव कलर का अनारकली सूट भी जबरदस्त चॉइस है। सूट पर गोल्डन कढ़ाई की गई है। डीप वीनेक इस फ्लोरलेंथ अनारकली का ग्रेस बढ़ा रहा है। 

Image credits: Raveena Tandon/instagram
Hindi

स्लीट कुर्ता विद स्ट्रैट प्लाजो

इंडो-वेस्टर्न पैटर्न के लिए इस तरह का स्लीट कुर्ता विद स्ट्रैट प्लाजो सेट शानदार है। ऐसी कुर्ती हमेशा लूज ओवरसाइज पैटर्न में चुनें। चाहें तो ड्रेप्ड धोती स्कर्ट भी चुन सकती हैं।

Image credits: Raveena Tandon/instagram
Hindi

बनारसी कुर्ता-धोती सेट

एथनिक में इंडो-वेस्टर्न टच के लिए बनारसी कुर्ता-धोती सेट एकदम बेस्ट चॉइस है। सी ग्रीन शॉर्ट कुर्ता के साथ गोल्डन सलवार परफेक्ट मैच हो रही है। ऐसे सूट के साथ हमेशा पंजाबी जूती पहने।

Image credits: Raveena Tandon/instagram
Hindi

चिकनकारी वर्क कॉटन सूट

थ्रेड चिकनकारी वर्क कुर्ती, शिफॉन दुपट्टा और शरारा की पेयरिंग कमाल लग रही है। गजरे से रवीना ने इस लुक को स्पेशल बना दिया है। नॉर्मल ओकेजन के लिए ये परफेक्ट सूट है। 

Image credits: Raveena Tandon/instagram
Hindi

बेल्ट लुक गोल्डन शरारा सूट

मनीष मल्होत्रा के डिजाइन किए गए इस बेल्ट वाले वी नेक गोल्डन कुर्ते के साथ शरारा और दुपट्टे में रवीना का ये लुक पार्टी परफेक्ट है। ऐसा पैटर्न आप आंख बंद करके अपने लिए बनवा लें।

Image credits: Raveena Tandon/instagram

साड़ी से लेकर डेनिम तक, Celebs के 8 Look आपको बना देंगे फैशनेबल Diva

जेब भी नहीं कटेगी और जवां भी दिखेंगी, बनवाएं 9 Back Blouse Designs

हर मौसम के लिए परफेक्ट ये हिल स्टेशन, बस 10 हजार में प्लान करें ट्रिप

एक-एक डाली पर खिलेंगे हजारों फूल, बस Parijat Plant में डालें 5 चीजें