बीते कुछ सालों में पर्ल जूलरी का ट्रेंड बढ़ गया है। ऐसे में आपके लिए लेटेस्ट डिजाइन के पर्ल नेकलेस लाये हैं जिन्हें आप प्लेन-हैवी साड़ी के साथ स्टाइल कर सकती हैं।
पर्ल मल्टीपल लेयर नेकलेस फ्यूजन लुक के लिए बेस्ट है। आप इसे किसी भी प्लेन साड़ी के साथ स्टाइल करें। फोटो में हैवी पर्ल को स्टोन नेकलेस संग स्टाइल किया गया है।
अगर हैवी जूलरी पहनना पसंद नहीं करती हैं तो इस तरह पर्ल चोकर चुनें। फोटो में फाइव पर्ल लेयर में बड़ा सा पेडेंट और नीचे की ओर बीट्स एड की गई हैं।
अगर लॉन्ग नेकलेस पहनने का शौक हैं तो ग्रीन पर्ल पर ऐसा हार चुनें। आर्टिफिशियल डिजाइन में ऐसे हार कई पैर्टन में मिल जाएंगे। जिसे आप स्टाइल कर प्यारी लगेंगी।
वहीं स्लीवलेस ब्लाउज के साथ मल्टीलेयर पर्ल नेकलेस वियर करें। ये हैवी होने के साथ गले को भर देते हैं। बाजार में 1k में इस डिजाइन के कई हार मिल जायेंगे।
टू लेयर कुंदर हार में बड़ा सा गोल्ड ब्रास पेडेंट जोड़ा गया है। अगर आप रानी हार पसंद करती हैं तो ऐसा नेकलेस वियर करें। साथ में मैचिंग इयररिंग्स-बैंगल्स पहनना न भूलें।
डीप नेक ब्लाउज के सात आप कुंदन-पोल्की स्डट हार कैरी कर सकती हैं। ये ट्रेडिशनल लुक देती है। आप हैवी लुक के लिए वन लॉन्ग नेकलेस भी कैरी करें।
हार्ट शेप में क्लासिक व्हाइट चोकर नेकलेस पार्टी लुक के लिए बेस्ट है। आप इसे लहंगा-सूट और साड़ी के साथ टीमअप कर सकती हैं। बाजार में 500-700 में ऐसा हार मिल जायेगा।