Hindi

'मोतियों की रानी' कहेंगे सब,साड़ी संग स्टाइल करें 8 Pearl Necklace

Hindi

पर्ल जूलरी नेकलेस 2024

बीते कुछ सालों में पर्ल जूलरी का ट्रेंड बढ़ गया है। ऐसे में आपके लिए लेटेस्ट डिजाइन के पर्ल नेकलेस लाये हैं जिन्हें आप प्लेन-हैवी साड़ी के साथ स्टाइल कर सकती हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

पर्ल लेयर नेकलेस

पर्ल मल्टीपल लेयर नेकलेस फ्यूजन लुक के लिए बेस्ट है। आप इसे किसी भी प्लेन साड़ी के साथ स्टाइल करें। फोटो में हैवी पर्ल को स्टोन नेकलेस संग स्टाइल किया गया है।

Image credits: Pinterest
Hindi

पर्ल चोकर नेकलस

अगर हैवी जूलरी पहनना पसंद नहीं करती हैं तो इस तरह पर्ल चोकर चुनें। फोटो में फाइव पर्ल लेयर में बड़ा सा पेडेंट और नीचे की ओर बीट्स एड की गई हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

ग्रीन पर्ल नेकलेस

अगर लॉन्ग नेकलेस पहनने का शौक हैं तो ग्रीन पर्ल पर ऐसा हार चुनें। आर्टिफिशियल डिजाइन में ऐसे हार कई पैर्टन में मिल जाएंगे। जिसे आप स्टाइल कर प्यारी लगेंगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

मल्टीलेयर पर्ल नेकलेस

वहीं स्लीवलेस ब्लाउज के साथ मल्टीलेयर पर्ल नेकलेस वियर करें। ये हैवी होने के साथ गले को भर देते हैं। बाजार में 1k में इस डिजाइन के कई हार मिल जायेंगे। 

Image credits: Pinterest
Hindi

गोल्ड ब्रास पोल्की सेट

टू लेयर कुंदर हार में बड़ा सा गोल्ड ब्रास पेडेंट जोड़ा गया है। अगर आप रानी हार पसंद करती हैं तो ऐसा नेकलेस वियर करें। साथ में मैचिंग इयररिंग्स-बैंगल्स पहनना न भूलें।

Image credits: Pinterest
Hindi

कुंदन-पोल्की स्टड हार

डीप नेक ब्लाउज के सात आप कुंदन-पोल्की स्डट हार कैरी कर सकती हैं। ये ट्रेडिशनल लुक देती है। आप हैवी लुक के लिए वन लॉन्ग नेकलेस भी कैरी करें। 

Image credits: Pinterest
Hindi

क्लासिक व्हाइट चोकर नेकलेस

हार्ट शेप में क्लासिक व्हाइट चोकर नेकलेस पार्टी लुक के लिए बेस्ट है। आप इसे लहंगा-सूट और साड़ी के साथ टीमअप कर सकती हैं। बाजार में 500-700 में ऐसा हार मिल जायेगा।

Image credits: Pinterest

अवनी लखेरा के स्टाइलिश लुक्स से यंग गर्ल्स लें आइडिया, दिखेंगी क्यूट

चित्रांगदा सिंह के 7 एथनिक ब्लाउज डिजाइन, Indian Closet के लिए बेस्ट

Chitrangda Singh के पास है हर ओकेजन के लिए साड़ी, अपने लिए चुन लें

50s में बेस्ट रहेंगे Raveena Tandon से 10 ट्रेंडी Salwar Kameez Design