Hindi

अवनी लखेरा के स्टाइलिश लुक्स से यंग गर्ल्स लें आइडिया, दिखेंगी क्यूट

Hindi

बेहद स्टाइलिश हैं अवनी लखेरा

पैरा एथलीट अवनी लखेरा न सिर्फ अपने शूटिंग स्किल बल्कि अपने लुक्स के लिए भी खूब चर्चा में रहती हैं। जैसे तस्वीर में उन्होंने व्हाइट पैंट-टीशर्ट और लाइट ब्राउन कलर की जैकेट पहनी हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

शिमरी गाउन लुक

अवनी लखेरा की तरह यंग गर्ल्स इस तरह की सिल्वर कलर की शिमरी गाउन पहन सकती हैं। इसके साथ आप ब्लैक कलर का एक हाई नेक टॉप भी अंदर पेयर कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

अवनी लखेरा का इंडियन लुक

इंडियन लुक में भी अवनी लखेरा का जवाब नहीं है। जैसे इस रेड प्रिंटेड लहंगे में वह बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं। इस तरीके का लहंगा यंग गर्ल्स की खूबसूरती में चार चांद लगा देगा।

Image credits: Instagram
Hindi

बेसिक लखनवी कुर्ता डिजाइन

यंग गर्ल्स के वार्डरोब में इस तरीके का एक लखनवी कढ़ाई किया हुआ कुर्ता जरूर होना चाहिए। इसे आप कॉलेज, पूजा-पाठ या किसी भी छोटे फंक्शन में कैरी कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

सिल्क जंपसूट डिजाइन

जंपसूट में यंग गर्ल्स बहुत ही स्टनिंग लगती हैं। जैसे अवनी ने पर्पल कलर का सिल्क फैब्रिक में जंपसूट कैरी किया है और उसके साथ न्यूड शेड बेलीज पहन कर अपने लुक को एकदम मिनिमल रखा है।

Image credits: Instagram
Hindi

अवनी का डेनिम लुक करें कॉपी

अवनी लखेरा की तरह आप इस तरीके का ब्लू रिब्ड डेनिम पहन सकती हैं। इसके साथ प्लेन हाई नेक टॉप पहनें और ब्राउन कलर की लॉन्ग जैकेट पहन कर एकदम स्टाइलिश लुक पाएं।

Image credits: Instagram
Hindi

स्पोर्टी प्रिंटेड को-ओर्ड सेट डिजाइन

यंग गर्ल्स के ऊपर को-ओर्ड सेट बहुत स्टाइलिश लगते हैं। जैसे अवनी लखेरा ने स्पोर्टी लुक वाला डिजिटल प्रिंट को-ओर्ड सेट पहना है और इसके साथ स्नीकर्स पहन कर एकदम कूल लुक अपनाया है। 

Image credits: Instagram

चित्रांगदा सिंह के 7 एथनिक ब्लाउज डिजाइन, Indian Closet के लिए बेस्ट

Chitrangda Singh के पास है हर ओकेजन के लिए साड़ी, अपने लिए चुन लें

50s में बेस्ट रहेंगे Raveena Tandon से 10 ट्रेंडी Salwar Kameez Design

साड़ी से लेकर डेनिम तक, Celebs के 8 Look आपको बना देंगे फैशनेबल Diva