Hindi

मधुबाला जैसा चमकेगा चेहरा, बस मेकअप किट में रखें ये 7 Beauty Products

Hindi

प्राइमर

मेकअप के लिए फेस को बेस देने के लिए प्राइमर लगाना जरूरी है। प्राइमर मेकअप को लंबे समय तक टिकाए रखता है। मेकअप किट में स्किन टाइप के हिसाब से प्राइमर शामिल करें।

Image credits: PINTEREST
Hindi

लिक्विड फाउंडेशन और कंसीलर

फ्लॉलेस और ईवन कॉम्प्लेक्शन के लिए लिक्विड फाउंडेशन चुनें। स्किन शेड के अकॉर्डिंग फाउंडेशन पूरे चेहरे में लगाएं। डार्क सर्कल और स्पॉट को छिपाने के लिए लाइटवेट कंसीलर चुनें।

Image credits: PINTEREST
Hindi

ब्लश

बेस मेकअप के बाद ब्लश की जरूरत पड़ती है। आपकी मेकअप किट के ब्यूटी प्रोडक्ट में ब्लश पैलेट के डिफरेंट शेड्स शामिल होने चाहिए।

Image credits: PINTEREST
Hindi

आईशैडो पैलेट

स्मोकी आई से लेकर ड्रैमेटिक मेकअप तक के लिए आईशैडो बहुत जरूरी होता है। आप डिफरेंट शेड्स के आईशैडो वाला पैलेट अपनी मेकअप किट में रखें।

Image credits: PINTEREST
Hindi

आईलानर और काजल

बिना आई लाइनर और काजल के आपका मेकअप अधूरा है। winged eyeliner look के लिए लिक्विड आईलाइनर रखें। साथ में पेंसिल काजल से आई लुक इनहेंस करें।

Image credits: PINTEREST
Hindi

मस्कारा

अक्सर लोग आई लैसेज के लुक को एनहेंस करना भूल जाते हैं। आई मेकअप में मस्कारा बहुत जरूरी ब्यूटी प्रोडक्ट है। आप इसे मेकअप किट में रखना ना भूलें।

Image credits: PINTEREST
Hindi

डिफरेंट शेड की लिपिस्टिक

लिपस्टिक के डिफरेंट शेड्स, फॉर्मूला और टेक्सचर से कंफ्यूज हैं तो आपको मेकअप किट में बेसिक कलर जैसे हॉट रेड, मजेंटा पिंक, ब्राउन शेड्स और न्यूड लिपिस्टक जरूर रखनी चाहिए।

Image Credits: PINTEREST