Hindi

आफिस में फैशन रहेगा बरकरार, स्टाइल करें 8 Short Kurti Designs

Hindi

शार्ट कुर्ती डिजाइन 2024

गर्ल्स हमेशा इस परेशानी में रहती है कि हर रोज ऑफिस पहनकर क्या जाएं। ऐसे में अगर आप भी एथनिक पसंद करती हैं तो इन शॉर्ट कुर्ती को ऑप्शन बनाएं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

अंगरखा शॉर्ट कुर्ती

अंगरखा सूट काफी प्यारे लगते हैं। इसी पैर्टन पर आप अंगरखा शॉर्ट कुर्ती वियर कर सकती हैं। ये बॉटम से घेरदार होती है। आप प्लाजो पैंट या जीन्स संग इसे स्टाइल करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

शॉर्ट प्रिंटेड कुर्ती

ऑफिस गोइंग गर्ल्स घेरदार प्रिंटेड धोती के साथ शॉर्ट कुर्ती वियर कर सकती हैं। ये काफी स्टाइलिश लगती है। बाजार में 1k में ऐसी ड्रेस मिल जायेगी। आप साथ में ऑक्सीडेंट जूलरी कैरी करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

वी नेक शॉर्ट कुर्ती

वी नेक डिजाइन पर मल्टीकलर शॉर्ट कुर्ती जीन्स के साथ सुटेबल लुक देगी। वाइब्रेंट कलर पसंद हैं तो इसे ऑप्शन बनाएं। साथ में हैवी इयररिंग्स संग लुक कंप्लीट करें। 

Image credits: Pinterest
Hindi

काप्तान शॉर्ट कुर्ती

प्लेन जीन्स को फैशनेबल लुक देने के लिए काफ्तान स्टाइल में प्रिंटेड कुर्ती कैरी करें। ये काफी कंफर्टेबल होती है। ऑनलाइन-ऑफलाइन 500-700 में आप इसे खरीद सकती हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

कॉलर नेक कुर्ती

वहीं लेंथ लंबी चाहिए तो कॉलर नेक डिजाइन में फ्लोरल पैर्टन कुर्ती को चुनें। ये जीन्स-लेगिंग दोनों के साथ प्यारी लगेगी। आप मिनिमल एसेसिरीज संग इसे स्टाइल करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

बंदा गला कुर्ती

यू कट पैर्टन पर आप बंदा गला कुर्ती भी वियर कर सकती हैं। ये प्लाजों पैंट के साथ प्यारी लगती हैं। प्रिंटेड,प्लेन,फ्लोरल पैर्टन पर इस कुर्ती के कई डिजाइन मिल जायेंगे। 

Image credits: Pinterest
Hindi

डिजाइनर कुर्ती

कटआउट डिजाइन में आप बोट नेक पर डिजाइनर कुर्ती भी जींस संग स्टाइल कर सकती हैं। साथ में मैचिंग बैग और हील्स लुक कंप्लीट करेंगे। 

Image credits: Pinterest

मधुबाला जैसा चमकेगा चेहरा, बस मेकअप किट में रखें ये 7 Beauty Products

सलवार सूट नहीं गणेश चतुर्थी के लिए चुनें 9 Kaftan Dress

Lehenga Stitching Tips: ध्यान रखें 8 बातें, एकदम डिजाइनर लगेगा लहंगा

'मोतियों की रानी' कहेंगे सब,साड़ी संग स्टाइल करें 8 Pearl Necklace