दिशा पाटनी का फ्रेश मेकअप लुक देख कोई भी दीवाना हो सकता है। कॉकटेल पार्टी के लिए दिशा पाटनी के लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।
सबसे पहले फेस वॉश से चेहरा साफ करें। हाइड्रेटिंग मॉस्चराइजर लगाने से स्किन को सॉफ्ट बेस मिलेगा। इसके बाद ग्लिटरी प्राइमर लगाएं।
मेकअप को बेहतर बनाने के लिए आप छोटी आईब्रो को पेंसिल की मदद से बड़ा बनाएं। साथ ही ब्रश की मदद से सेट करें। आपके लुक में चार चांद लग जाएंगे।
दिशा पाटनी जैसा मेकअप लुक चाहिए तो ड्रेस से मैच करता हुआ ग्लिटरी आईशैडो चुनें। साथ ही पलकों में एक बराबर से फैलाएं।
आपको आंखों में ब्राउन पेंसिल की मदद से आईलिड में एक आउटलाइन क्रिएट करनी है। ऊपरी आईलिड को इनहेंस कर आपका लुक फैशनेबल डीवा जैसा लगेगा।
लैसेज कम हैं तो आप लैसेज फिक्स कर मस्कारा लगाएं। साथ ही चिकबोन और नोज में भी हाईलाइटर लगाएं। बालों को कर्ल करें।
दिशा पाटनी ने लिप के लिए लाइट पिंक लिप ग्लॉस चुना है। आप ड्रेस से मैच करता हुआ लिपिस्टिक कलर चूज कर सकती हैं।
आफिस में फैशन रहेगा बरकरार, स्टाइल करें 8 Short Kurti Designs
मधुबाला जैसा चमकेगा चेहरा, बस मेकअप किट में रखें ये 7 Beauty Products
सलवार सूट नहीं गणेश चतुर्थी के लिए चुनें 9 Kaftan Dress
Lehenga Stitching Tips: ध्यान रखें 8 बातें, एकदम डिजाइनर लगेगा लहंगा