बन जाएंगी किसी हैंडसम की क्रश! आउटिंग के लिए पहनें Celebs से 8 Outfits
Other Lifestyle Aug 29 2024
Author: rohan salodkar Image Credits:own
Hindi
हॉल्टर नेक टॉप विद प्लाजो
एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर का ब्लैक आउटिंग आउटफिट लुक आप आसानी से रीक्रिएट कर सकती हैं। आपको 500 अंदर क्रॉप हॉल्टर नेक टॉप मिल जाएगी। साइड स्लिंग बैग पहन आप फैशनेबल डीवा लगेंगी।
Image credits: own
Hindi
यू नेकलाइन टॉप विद लूज डेनिम
एक्ट्रेस Kritika kamra ने आउटिंग के लिए यू नेकलाइन टॉप के साथ ब्लू लूज डेनिम चुना। साथ में पिंक लिपिस्टिक और ओपन हेयर में एक्ट्रेस का लुक माशाअल्लाह लग रहा है।
Image credits: own
Hindi
2 पीस ट्राउजर सूट
तृप्ति डिमरी का बॉसी लुक वाकई क्लासी लग रहा है। ग्रे कलर के 2 पीस ट्राउजर सूट को आप ऑफिस पार्टी के लिए पसंद कर सकती हैं।
Image credits: own
Hindi
स्लीवलेस बॉडीकॉन ड्रेस
अगर Lopa mudra की तरह फिगर फ्लॉन्ट करना है तो आउटिंग के लिए स्लीवलेस नी लेंथ बॉडीकॉन ड्रेस ट्राई करके देखें। साथ में ब्लैक बूट खूब जमेंगे।
Image credits: own
Hindi
बलून टॉप विद पैंट
सोनाली बेंद्रे की बलून फुल स्लीव्स और ब्लैक पैंट संग स्लिंग हैंड बैग कमाल लग रहा है। मॉम गेट टुगेदर के लिए ये लुक चुनें।
Image credits: own
Hindi
फुल फ्लेयर लॉन्ग स्कर्ट
मलाइका अरोड़ा ने क्रॉप टॉप के साथ फुल फ्लेयर येलो कलर का स्कर्ट पहना है। आप भी आउटिंग के लिए प्लेन लॉन्ग स्कर्ट चुन सकती हैं।
Image credits: own
Hindi
शॉर्ट स्कर्ट विद ब्लेजर
जब भी कभी आपको शॉर्ट स्कर्ट लुक इनहेंस करना हो, साथ में ब्लेजर जरूर रखें। आप चाहे तो ऐसे लुक को ब्लैक पैंट संग भी पूरा कर सकती हैं।