Hindi

हरतालिका तीज में दिखेंगी TV की पार्वती-सी सुहागन, चुनें Trendy 8 साड़ी

Hindi

कंचीपुरम सिल्क साड़ी

मौनी ने पूजा के दौरान ग्रे और गोल्डन कलर की कंचीपुरम सिल्क साड़ी पहनी है। प्लेन साड़ी का चमकता रंग इसे नायाब खूबसूरती दे रहा है। आप भी ऐसे साड़ी लुक को रीक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

जरी वर्क रेड साड़ी

हर सुहागन महिला की वार्डरोब में लाल रंग की साड़ी जरूर मौजूद होती है। आप भी मौनी की तरह गोल्डन जरी वर्क वाली साड़ी पहन सकती हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

ऑर्गेंजा येलो एंब्रॉयडरी साड़ी

आजकल ऑर्गेंजा साड़ियों में हैवी एंब्रॉयडरी वर्क मिल रहा है। आप जरी वर्क से लेकर कुंदन वर्क वाली साड़ियां भी तीज में पहन सज सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

डुअल शेड साड़ी

आजकल हल्के फैब्रकि की गोल्डन साड़ियों का खूब फैशन चल रहा है। अगर ट्रेडीशनल कलर से हटकर कुछ पसंद करना है तो गोल्डन साड़ी से लुक पूरा करें। 

Image credits: instagram
Hindi

सॉटन रेड साड़ी

साटन की प्लेन साड़ी में पतला एंब्रॉयडरी बॉर्डर जुड़ा हुआ है। साथ में मौन राय ने लॉन्ग स्लीव वाला ब्लाउज पहना है। ऐसी साड़ियां आप हरतालिका तीज में पहन सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

प्रिंटेड सिल्क साड़ी

गोल्डन बॉर्डर से सजी लाइट वेट वाली प्रिंटेड सिल्क साड़ियां भी खूबसूरत लुक देती हैं। आपको साथ में स्लीवलेस नूडल स्ट्रेप वाला ब्लाउज पहनना चाहिए। 

Image credits: Instagram
Hindi

2 कलर जॉर्जेट साड़ी

अगर हैवी साड़ी पहनने का मन नहीं है तो मौन राय की तरह 2 कलर जॉर्जेट साड़ी भी चूज कर सकती हैं। आप चाहे तो ऐसी साड़ी के साथ मैचिंग सीक्वेन ब्लाउज पहनें। 

Image credits: instagram

सफलता चूम लेगी कदम,बस अपना लें Mukesh Ambani की ये आदतें

बन जाएंगी किसी हैंडसम की क्रश! आउटिंग के लिए पहनें Celebs से 8 Outfits

घर में खुशियां लाएंगी ये 7 पेंटिंग, जानें कौन सी दिशा में लगाएं

पहनें Sonali Bendre जैसे ब्लाउज डिजाइन, सब कहेंगे -वाह क्या बात है