मौनी ने पूजा के दौरान ग्रे और गोल्डन कलर की कंचीपुरम सिल्क साड़ी पहनी है। प्लेन साड़ी का चमकता रंग इसे नायाब खूबसूरती दे रहा है। आप भी ऐसे साड़ी लुक को रीक्रिएट कर सकती हैं।
हर सुहागन महिला की वार्डरोब में लाल रंग की साड़ी जरूर मौजूद होती है। आप भी मौनी की तरह गोल्डन जरी वर्क वाली साड़ी पहन सकती हैं।
आजकल ऑर्गेंजा साड़ियों में हैवी एंब्रॉयडरी वर्क मिल रहा है। आप जरी वर्क से लेकर कुंदन वर्क वाली साड़ियां भी तीज में पहन सज सकती हैं।
आजकल हल्के फैब्रकि की गोल्डन साड़ियों का खूब फैशन चल रहा है। अगर ट्रेडीशनल कलर से हटकर कुछ पसंद करना है तो गोल्डन साड़ी से लुक पूरा करें।
साटन की प्लेन साड़ी में पतला एंब्रॉयडरी बॉर्डर जुड़ा हुआ है। साथ में मौन राय ने लॉन्ग स्लीव वाला ब्लाउज पहना है। ऐसी साड़ियां आप हरतालिका तीज में पहन सकती हैं।
गोल्डन बॉर्डर से सजी लाइट वेट वाली प्रिंटेड सिल्क साड़ियां भी खूबसूरत लुक देती हैं। आपको साथ में स्लीवलेस नूडल स्ट्रेप वाला ब्लाउज पहनना चाहिए।
अगर हैवी साड़ी पहनने का मन नहीं है तो मौन राय की तरह 2 कलर जॉर्जेट साड़ी भी चूज कर सकती हैं। आप चाहे तो ऐसी साड़ी के साथ मैचिंग सीक्वेन ब्लाउज पहनें।