Hindi

पिया चूम लेंगे हथेली, जब बैक-फ्रंट हैंड पर लगाएंगी ये मेहंदी डिजाइन

Hindi

भरे हुए हाथ की मेहंदी डिजाइन

हरतालिका तीज के मौके पर अगर आप छोटी और भरे हुए हाथ की मेहंदी लगाना चाहती हैं, तो यह डिजाइन बहुत ही यूनिक और ट्रेंडी रहेगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

फ्लावर वर्क मेहंदी डिजाइन

आप दोनों हाथों में सेम मेहंदी लगाना चाहती हैं, तो इस तरह की डिजाइन बहुत यूनिक और खूबसूरत हाथों में लगेंगी। जिसमें एक बड़ा सा फ्लावर बनाकर आजू-बाजू बहुत सुंदर पत्तियों का डिजाइन है।

Image credits: Instagram@stylishmehndidesign
Hindi

राउंड शेप मेहंदी डिजाइन

बैक हैंड पर इस तरह की राउंड शेप मेहंदी डिजाइन भी बहुत खूबसूरत लगती है। यह जल्दी भी लग जाती है और पूजा के दौरान बहुत सुंदर भी लगती है।

Image credits: Instagram@stylishmehndidesign
Hindi

अरेबियन मेहंदी डिजाइन

अगर आप अरेबियन मेहंदी लगाना चाहती हैं, तो फूलों की डिजाइन वाली लंबी बेल नुमा मेहंदी लगा सकती हैं। शेडेड मेहंदी में रंग बहुत ही खूबसूरत आता है।

Image credits: Instagram@stylishmehndidesign
Hindi

लाइट हैंड मेहंदी डिजाइन

बैक हैंड पर अगर आप सिंपल सी बेल डिजाइन बनाना चाहती हैं, तो इस तरीके की मेहंदी लगाकर अपने हाथों को एकदम खूबसूरत और प्यारा लुक दे सकती हैं।

Image credits: Instagram@stylishmehndidesign
Hindi

डार्क कलर मेहंदी

हाफ हैंड में इस तरह की डिजाइन वाली मेहंदी भी आपके हाथों को बहुत खूबसूरत लुक देगी। जब यह मेहंदी बहुत गहरे रंग की होगी, तो इससे हाथों की खूबसूरती चार गुना बढ़ जाएगी।

Image credits: Instagram@stylishmehndidesign
Hindi

स्ट्राइपी मेहंदी डिजाइन

ट्रेंडी और यूनिक मेहंदी डिजाइन में इस तरह की वर्टिकल स्ट्राइप्स वाली मेहंदी भी बहुत खूबसूरत लुक आपके हाथों देगी। जिन महिलाओं के हाथ थोड़े मोटे हैं वो ये मेहंदी ट्राई कर सकती हैं।

Image credits: Instagram@stylishmehndidesign

हरतालिका तीज पर लगेंगी पिया को प्यारी, जब पहनेंगी ये 10 ग्रीन लहंगा

पुरानी साड़ियों से बनवाएं Chitrangada Singh से 8 ट्रेंडी सलवार-सूट

हरतालिका तीज में दिखेंगी TV की पार्वती-सी सुहागन, चुनें Trendy 8 साड़ी

सफलता चूम लेगी कदम,बस अपना लें Mukesh Ambani की ये आदतें