हरतालिका तीज के मौके पर अगर आप छोटी और भरे हुए हाथ की मेहंदी लगाना चाहती हैं, तो यह डिजाइन बहुत ही यूनिक और ट्रेंडी रहेगी।
आप दोनों हाथों में सेम मेहंदी लगाना चाहती हैं, तो इस तरह की डिजाइन बहुत यूनिक और खूबसूरत हाथों में लगेंगी। जिसमें एक बड़ा सा फ्लावर बनाकर आजू-बाजू बहुत सुंदर पत्तियों का डिजाइन है।
बैक हैंड पर इस तरह की राउंड शेप मेहंदी डिजाइन भी बहुत खूबसूरत लगती है। यह जल्दी भी लग जाती है और पूजा के दौरान बहुत सुंदर भी लगती है।
अगर आप अरेबियन मेहंदी लगाना चाहती हैं, तो फूलों की डिजाइन वाली लंबी बेल नुमा मेहंदी लगा सकती हैं। शेडेड मेहंदी में रंग बहुत ही खूबसूरत आता है।
बैक हैंड पर अगर आप सिंपल सी बेल डिजाइन बनाना चाहती हैं, तो इस तरीके की मेहंदी लगाकर अपने हाथों को एकदम खूबसूरत और प्यारा लुक दे सकती हैं।
हाफ हैंड में इस तरह की डिजाइन वाली मेहंदी भी आपके हाथों को बहुत खूबसूरत लुक देगी। जब यह मेहंदी बहुत गहरे रंग की होगी, तो इससे हाथों की खूबसूरती चार गुना बढ़ जाएगी।
ट्रेंडी और यूनिक मेहंदी डिजाइन में इस तरह की वर्टिकल स्ट्राइप्स वाली मेहंदी भी बहुत खूबसूरत लुक आपके हाथों देगी। जिन महिलाओं के हाथ थोड़े मोटे हैं वो ये मेहंदी ट्राई कर सकती हैं।