Hindi

Manu Bhaker के बदले रंग, KBC में इतनी महंगी कॉटन साड़ी पहनकर पहुंचीं

Hindi

मनु भाकर का ट्रेडिशनल लुक

मनु भाकर हमेशा एथलेटिक या कैजुअल वियर पहनती हैं लेकिन इस बार उन्होंने पारंपरिक साड़ी पहनकर सभी को चौंका दिया, जिसमें उनकी खूबसूरती साफ झलक रही थी।

Image credits: Our own
Hindi

फ्लोरल जाल पैटर्न आइवरी साड़ी

खूबसूरत अंदाज में 22 साल की एथलीट मनु, कौन बनेगा करोड़पति के सेट पर पहुंची थीं। उनकी आइवरी शेड साड़ी बहुत ही डेलिकेट फ्लोरल जाल पैटर्न से सजी है जिसमें टाइमलेस एलिगेंस दिख रही है।

Image credits: Our own
Hindi

फ्रिल्स और फ्लॉन्स से सजी साड़ी

साड़ी को लेयर्ड फ्रिल्स और फ्लॉन्स के साथ डिजाइन किया गया है, जो फ्लोई ईथर लुक देता है। इंट्रीकेट कढ़ाई के रूप में जानदार बॉर्डर डिजाइन है जो ग्लैमर की एक्स्ट्रा लेयर जोड़ रहा है।

Image credits: Our own
Hindi

स्लीवलेस स्वीटहार्ट नेक ब्लाउज

ओपन पल्लू के साथ साड़ी का ग्रेस कमाल लग रहा है। मनु ने इसे एक क्लासिक स्लीवलेस स्वीटहार्ट नेक वाले प्रिंटेड ब्लाउज के साथ पहना है जिसे गोल्डन कढ़ाई की डिटेलिंग के साथ सजाया गया है।

Image credits: Our own
Hindi

क्या आपको चाहिए ये साड़ी?

तो क्या आपका भी मनु की साड़ी पर दिल आ गया है और इसे अपनी अलमारी में शामिल करना चाहते हैं? तो हमारे पास आपके लिए इसकी डिटेल जानकारी है।

Image credits: Our own
Hindi

इतनी है साड़ी की कीमत

मनु की ये शानदार छह गज की साड़ी डिजाइनर ब्रांड गोपी वैद से ली गई है। इस Ivory Cotton Silk Printed Floral Jaal साड़ी की कीमत 58,500 रुपये है। 

Image credits: Our own

छोटी हाइट के लिए 6 बेस्ट फुटवियर, लंबा दिखने के Styling Tips

हरतालिका तीज पर बालों को दें अलग लुक,चुनें Nita Ambani सी हेयरस्टाइल

वनराज की बीवी के 7 मॉडर्न Blouse Designs, आज ही टेलर भैया से बनवाएं

पिया चूम लेंगे हथेली, जब बैक-फ्रंट हैंड पर लगाएंगी ये मेहंदी डिजाइन