Hindi

Teachers Day पर पहनें 9 Comfortable Saree, दिनभर रहेगा आराम का मामला

Hindi

ऑर्गेंजा ट्रांसपैरेंट साड़ी

आप स्कूल में पहनने के लिए ऑर्गेंजा साड़ी को स्टाइल कर सकती हैं। ऐसी ट्रांसपैरेंट साड़ियां हल्की होती है और इसे बांधने में आसानी होती हैं। 

Image credits: Raashi Khanna/instagram
Hindi

फ्रिल पैटर्न सादा साड़ी

इस तरह की साड़ी को आप प्लेन या एम्ब्रॉयडरी वर्क वाले ब्लाउज के साथ स्टाइल कर सकती हैं। इसमें आपका लुक अच्छा लगेगा। साड़ी के कलर को आप अपनी पसंद के हिसाब से चूज कर सकती हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

बूटी वर्क रेडी टू वियर साड़ी

आजकल रेडी टू वियर साड़ियों का क्रेज खूब चल रहा है। आप इसे स्कूल पार्टी या कोई खास इवेंट में कैरी कर सकती हैं। ऐसी साड़ी संग आप ऑक्सीडाइज्ड या गोल्ड डिजाइन जूलरी पहनें।

Image credits: instagram
Hindi

चिकनकारी वर्क पिंक साड़ी

इस तरह की चिकनकारी वर्क साड़ी पहनने के बाद आपका लुक अच्छा लगेगा। साथ ही, हर कोई स्कूल में आपकी तारीफ करेगा। मार्केट में इस तरह की साड़ी 1000 रुपये में मिल जाएगी।

Image credits: social media
Hindi

प्लेन शिफॉन साड़ी डिजाइन

आप स्कूल में पहनने के लिए इस तरह की प्लेन शिफॉन साड़ी डिजाइन को स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह की साड़ी में आपको कई पैटर्न मिल जाएंगा। बस इसका बॉर्डर आपको प्लेन मिलेगा। 

Image credits: insta- samantharuthprabhuoffl
Hindi

प्रिंटेड कॉटन साड़ी

इस तरह की प्रिंटेड कॉटन साड़ी पहनने के बाद काफी हैवी लगेगी। साड़ी के साथ आप मैचिंग ब्लाउज को स्टाइल करें। इस तरह की साड़ियां काफी ग्रेसफुल लगती हैं और एलिगेंट लुक देती हैं।

Image credits: Bhumika Chawla/instagram
Hindi

आर्ट वर्क बनारसी साड़ी

इस तरह की आर्ट वर्क बनारसी साड़ी में आपका लुक काफी सुंदर दिखाई देगा। मार्केट में इस तरह की प्रिंटेड साड़ी को आप 500 से 5000 रुपये में खरीद सकती हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

थ्रेड बॉर्डर वर्क साड़ी

सादा प्लेन पैटर्न वाली इस तरह की थ्रेड बॉर्डर वर्क साड़ी सुंदर लुक देती हैं। बॉर्डर पर मल्टी कलर का वर्क है। इसके साथ कानों में इयररिंग्स और ओपन हेयर स्टाइल क्रिएट करें।

Image Credits: instagram