Hindi

बजट में लगेंगी स्टाइलिश मॉम, ट्राई करें Sonali Bendre से 8 Suit Design

Hindi

शॉर्ट कलीदार कुर्ती-धोती सेट

इस तरह के कलीदार डिजाइनर सूट आपको रेडीमेड आसानी से मिल जाएंगे। आप डेलीकेट सा इंडो-वेस्टर्न लुक क्रिएट करने के लिए इसे धोती स्कर्ट के साथ मैच कराएं। 

Image credits: Sonali Bendre/instagram
Hindi

एंब्रायडर्ड गरारा सूट सेट

पार्टी वियर सूट में कुछ अलग पहनने की चाहत है तो आप इस तरह का एंब्रायडर्ड गरारा सूट सेट ले सकती हैं। ये देखने में भी आपको यूनिक और बॉडी को ग्रेसफुल लुक देंगे। 

Image credits: Sonali Bendre/instagram
Hindi

हैवी सिल्क सूट डिजाइन

एवरग्रीन फैशन ट्रेंड में रहने वाले सिल्क सूट देखने में बेहद रॉयल और क्लासी नजर आते हैं। सूट में बेहद बारीकी से कढ़ाई वर्क किया गया है, जो इसे बेहद फैंसी लुक देने का काम कर रहा है। 

Image credits: Sonali Bendre/instagram
Hindi

चिकनकारी पेंप्लम शरारा

रोजाना से लेकर पार्टी लुक के लिए चिकनकारी में आपको कई तरह के सलवार सूट मिल जाएंगे। कढ़ाई वर्क को आजकल काफी पसंद किया जाने लगा है। आप इस तरह का चिकनकारी पेंप्लम शरारा बनवा सकती हैं।

Image credits: Sonali Bendre/instagram
Hindi

शाइनी सीक्विन पैंट सूट

कुर्ती स्टाइल से लेकर फ्लोर लेंथ डिजाइन में काफी स्टाइलिश सूट देखने को मिल जाएंगे। आप किसी नाइट पार्टी के लिए इस तरह का स्टाइलिश शाइनी सीक्विन पैंट सूट तैयार करा सकती हैं। 

Image credits: Sonali Bendre/instagram
Hindi

मैटलिक शेड चूड़ीदार सूट

चूड़ीदार डिजाइन सूट हमेशा ही चलन में रहते हैं। इस तरह के सूट आपको मार्केट में रेडीमेड डिजाइन लगभग 700 रुपये की स्टार्टिंग रेंज में देखने को मिल जाएगा। 

Image credits: Sonali Bendre/instagram
Hindi

चंदेरी सिल्क स्ट्रैट सूट

इस तरह के स्ट्रैट कट सूट में फैंसी लुक पाना चाहती हैं तो आप चंदेरी सिल्क फैब्रिक में इस तरीके के सूट खरीद सकती हैं। ये पहनने में काफी लाइट वेट होते हैं और सुंदर लगते हैं। 

Image credits: Sonali Bendre/instagram
Hindi

साटन कुर्ता-पैंट सेट

शाइनी कपड़ा लेकर आप इस तरह का साटन कुर्ता-पैंट सेट भी बनवा सकती हैं। चाहें तो गोटा-पट्टी लेस वर्क कराकर इसे डिजाइनर लुक भी दे सकती हैं। साथ में नेट का दुपट्टा कैरी करें। 

Image Credits: Sonali Bendre/instagram