Hindi

नई नवेली दुल्हन Hartalika Teej 2024 पर पहनें रकुल जैसे 7 लेटेस्ट सूट

Hindi

कमलकारी चूड़ीदार सूट

आप इस तरह का स्टनिंग कमलकारी चूड़ीदार सूट ससुराल में कैरी कर सकती हैं। ये काफी एलिगेंट लुक देते हैं और हरितालिका तीज पूजा में ऐसे कलर्स काफी जचते हैं।

Image credits: Rakul Preet Singh/instagram
Hindi

एंब्रायडरी फ्लोरलेंथ सूट

शादी के बाद अगर आपकी पहली हरितालिका तीज है तो इस तरह के एंब्रायडरी फ्लोरलेंथ सूट चुन सकती हैं। ये आपको स्टनिंग के साथ-साथ ग्रेसफुल लुक देने में मदद करेंगे। 

Image credits: Rakul Preet Singh/instagram
Hindi

जरी वर्क शरारा सूट

आजकल शरारा सूट काफी चलन में हैं। ऐसे में नई नवेली पंजाबी कुड़ी रकुल प्रीत की तरह शॉर्ट कुर्ता स्टाइल सूट पहनकर खुद को खूबसूरत बना सकती हैं।

Image credits: Rakul Preet Singh/instagram
Hindi

गोल्डन सिल्क शरारा सूट

गोल्डन कलर के शरारा सिल्क सूट में रकुलप्रीत सिंह बहुत कमाल की लग रही हैं। अगर आप भी गॉर्जियस लगना चाहती हैं तो ऐसा सूट बनवाकर कंट्रास्ट दुपट्टा ले सकती हैं।

Image credits: Rakul Preet Singh/instagram
Hindi

घेरदार आइवरी अनारकली सूट

आप ससुराल में अभिनेत्री की तरह हैवी घेर अनारकली सूट भी ट्राई कर सकती हैं। इसके साथ आप भी गजरा बन हेयर स्टाइल से खुद को दोगुना प्रिटी लुक दे सकती हैं।

Image credits: Rakul Preet Singh/instagram
Hindi

सितारा वर्क शरारा सूट

अगर आप लाइट वेट सूट के साथ हैवी लुक क्रिएट करने की चाहत रखती हैं तो इस तरह का सितारा वर्क शरारा सूट पहन सकती हैं। ये देखने में बहुत ही ज्यादा सुंदर लगते हैं।

Image credits: Rakul Preet Singh/instagram
Hindi

कलीदार ऑर्गेंजा सूट

आप प्लेन अनारकली पैटर्न में इस तरह का कलीदार ऑर्गेंजा सूट भी इस हरितालिका तीज पर आजमा सकती हैं। इसके साथ आप प्रिंटेड दुपट्टा पेयर करके कुछ अलग लुक क्रिएट करें। 

Image credits: Rakul Preet Singh/instagram

सिंपल लहंगे को बनाना है डिजाइनर, तो लगवाएं 8 लेटेस्ट और ट्रेंडी लटकन

बजट में लगेंगी स्टाइलिश मॉम, ट्राई करें Sonali Bendre से 8 Suit Design

घर में किस दिशा में लगाना चाहिए कांच, बनी रहेगी खुशहाली

Teachers Day पर पहनें 9 Comfortable Saree, दिनभर रहेगा आराम का मामला