शादी-पार्टी के लिए इस तरह की जरी वर्क कांजीवरम साड़ी हर महिला की पहली चॉइस होती है। क्योंकि ऐसी साड़ियों रॉयल लगती हैं। पत्रलेखा ने साथ में बॉर्डर मैचिंग का कटस्लीव ब्लाउज पहना है।
Image credits: Patralekhaa/instagram
Hindi
प्लेन ऑर्गेजा साड़ी डिजाइन
साड़ी में मोनोक्रॉम लुक हमेशा बहुत सुंदर लगते हैं। इसलिए आप इस तरह प्लेन ऑर्गेजा साड़ी को अपनी अलमारी में जगह दे सकती हैं। साथ में मैचिंग हॉल्टर नेक ब्लाउज लुक को चमका रहा है।
Image credits: Patralekhaa/instagram
Hindi
गोल्डन वर्क आइवरी सिल्क साड़ी
फेस्टिवल सीजन से लेकर पार्टी तक के लिए आप इस तरह की गोल्डन वर्क आइवरी सिल्क साड़ी चुन सकती हैं। ओपन पल्ला के साथ इसे फुल ब्लाउज संग पहनेंगे तो ये परफेक्ट एथनिक लुक देगी।
Image credits: Instagram
Hindi
स्टोन बॉर्डर क्रेप साड़ी
सिंगल कलर की इस तरह की क्रेप साड़ी भी खूब पसंद की जा रही हैं। आप इसमें पर्ल, सीक्विन और स्टोन बॉर्डर वर्क चुन सकती हैं। साथ में बॉर्डर वर्क वाला एंब्रायडर्ड ब्लाउज पहनें।
Image credits: Instagram
Hindi
लाइनिंग वर्क बनारसी साड़ी
फूल-पत्ती और आर्ट प्रिंट से बोर हो चुकी हैं तो आप इस तरह की लाइनिंग वर्क बनारसी साड़ी आजमा सकती हैं। हमेशा इस तरह की साड़ियों के साथ सिंगल कलर ब्लाउज बहुत ही सुंदर लग रहे हैं।
Image credits: Patralekhaa/instagram
Hindi
प्लेन शिफॉन साड़ी डिजाइन
शिफॉन साड़ियों का फैशन कभी खत्म नहीं होता है। हर औरत के वार्डरोब में इस तरह की साड़ी जरूर होनी चाहिए। इसके साथ आप ऐसा बिल्कुल कंट्रास्ट ब्लाउज वियर कर सकती हैं।