Hindi

गार्डन-गार्डन हो जाएगा दिल, वियर करें अर्चना गौतम जैसे Blouse Designs

Hindi

अर्चना गौतम बर्थडे

अर्चना गौतम 1 सितबंर को 30 की साल की हो गई हैं। इस मौके पर हम उनका डिजाइनर ब्लाउज कलेक्शन लेकर आए हैं जिसे आप ट्राई कर सकती हैं। 

Image credits: insta- archanagautamm
Hindi

स्टोनवर्क ब्लाउज

प्लेन पिंक साड़ी को डिजाइनर लुक देते हुए अर्चना गौतम ने गोल्डन स्टोनवर्क ब्लाउज कैरी किया है। पार्टी वियर लुक के लिए ये ब्लाउज डिजाइनर परफेक्ट है। 

Image credits: insta- archanagautamm
Hindi

सीक्वेन ब्लाउज डिजाइन

नेटेड साड़ी के साथ स्वीटहार्ट नेकलाइन में अर्चना गौतम ने सीक्वेन ब्लाउज कैरी किया है। यंग गर्ल्स इसे स्टाइल कर सकती हैं। टेलर भैया 500-700 रुपये में ये ब्लाउज सिल देंगे। 

Image credits: insta- archanagautamm
Hindi

हई नेकलाइन कटआउट स्लीव ब्लाउज

हाई नेकलाइन पर रेडी टू वियर साड़ी के साथ अर्चना गौतम ने कटआउट स्लीव ब्लाउज कैरी किया है। ऐसे ब्लाउज प्लेन साड़ी को हैवी लुक देने के लिए परफेक्ट हैं। 

Image credits: insta- archanagautamm
Hindi

डीप नेक ब्लाउज

रेड लहंगे सेसी स्टाइल देते हुए अर्चना गौतम का डीप नेक ब्लाउज भी प्यारा लग रहा है। आप स्लीवलेस पैर्टन पर इसे सिलवा सकती हैं। 

Image credits: insta- archanagautamm
Hindi

प्लेन स्लीवलेस ब्लाउज

गोल्डन बॉर्डर की हैवी साड़ी को मिनिमल रखते हुए अर्चना गौतम ने प्लेन स्लीवलेस ब्लाउज संग टीमअप किया। उन्होंने इसे स्क्वायर डिजाइन में कैरी किया है। 

Image credits: insta- archanagautamm
Hindi

जैकेट ब्लाउज डिजाइन

ब्लू-व्हाइट एंब्रॉयडरी पर फुल स्लीव में अर्चना गौतम का डीप नेक ब्लाउज काफी प्यारा लग रहा है। आप भ इसे चोकर नेकलेस और साड़ी के साथ पहन सकती हैं।

Image credits: insta-archanagautamm
Hindi

वन शोल्डर ब्लाउज

वहीं सीक्वेन वर्क पर अर्चना गौतम का वन शोल्डर ब्लाउज प्यारा लग रहा है। यंग गर्ल्स इसे फंक्शन या फिर पार्टी के लिए चुन सकती हैं। 

Image credits: insta- archanagautamm

Palak Tiwari नहीं अब Anjini Dhawan के 9 साड़ी-लहंगा कॉपी करें टीनएजर्स

हवा में उड़ती Urfi की ड्रेस, देखें Celebs के 7 गॉर्जियस Outfit Photos

बीवी को गिफ्ट करें Karisma Kapoor सी 10 साड़ी, जलकर रह जाएगी पड़ोसन

पुरानी बनारसी साड़ी से गणेश चतुर्थी पर बनवा लें 8 Banarasi lehenga