अर्चना गौतम 1 सितबंर को 30 की साल की हो गई हैं। इस मौके पर हम उनका डिजाइनर ब्लाउज कलेक्शन लेकर आए हैं जिसे आप ट्राई कर सकती हैं।
Image credits: insta- archanagautamm
Hindi
स्टोनवर्क ब्लाउज
प्लेन पिंक साड़ी को डिजाइनर लुक देते हुए अर्चना गौतम ने गोल्डन स्टोनवर्क ब्लाउज कैरी किया है। पार्टी वियर लुक के लिए ये ब्लाउज डिजाइनर परफेक्ट है।
Image credits: insta- archanagautamm
Hindi
सीक्वेन ब्लाउज डिजाइन
नेटेड साड़ी के साथ स्वीटहार्ट नेकलाइन में अर्चना गौतम ने सीक्वेन ब्लाउज कैरी किया है। यंग गर्ल्स इसे स्टाइल कर सकती हैं। टेलर भैया 500-700 रुपये में ये ब्लाउज सिल देंगे।
Image credits: insta- archanagautamm
Hindi
हई नेकलाइन कटआउट स्लीव ब्लाउज
हाई नेकलाइन पर रेडी टू वियर साड़ी के साथ अर्चना गौतम ने कटआउट स्लीव ब्लाउज कैरी किया है। ऐसे ब्लाउज प्लेन साड़ी को हैवी लुक देने के लिए परफेक्ट हैं।
Image credits: insta- archanagautamm
Hindi
डीप नेक ब्लाउज
रेड लहंगे सेसी स्टाइल देते हुए अर्चना गौतम का डीप नेक ब्लाउज भी प्यारा लग रहा है। आप स्लीवलेस पैर्टन पर इसे सिलवा सकती हैं।
Image credits: insta- archanagautamm
Hindi
प्लेन स्लीवलेस ब्लाउज
गोल्डन बॉर्डर की हैवी साड़ी को मिनिमल रखते हुए अर्चना गौतम ने प्लेन स्लीवलेस ब्लाउज संग टीमअप किया। उन्होंने इसे स्क्वायर डिजाइन में कैरी किया है।
Image credits: insta- archanagautamm
Hindi
जैकेट ब्लाउज डिजाइन
ब्लू-व्हाइट एंब्रॉयडरी पर फुल स्लीव में अर्चना गौतम का डीप नेक ब्लाउज काफी प्यारा लग रहा है। आप भ इसे चोकर नेकलेस और साड़ी के साथ पहन सकती हैं।
Image credits: insta-archanagautamm
Hindi
वन शोल्डर ब्लाउज
वहीं सीक्वेन वर्क पर अर्चना गौतम का वन शोल्डर ब्लाउज प्यारा लग रहा है। यंग गर्ल्स इसे फंक्शन या फिर पार्टी के लिए चुन सकती हैं।