Palak Tiwari नहीं अब Anjini Dhawan के 9 साड़ी-लहंगा कॉपी करें टीनएजर्स
Other Lifestyle Aug 31 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:Our own
Hindi
आर्ट वर्क प्रिंटेड लहंगा
पेस्टल शेड में आजकल लहंगा और साड़ी खूब ट्रेंड में हैं। आप इस तरह का आर्ट वर्क प्रिंटेड लहंगा भी पेस्टल शेड में बनवा सकती हैं। साथ में ऐसा डुअल शेड दुपट्टा कैरी करें।
Image credits: Our own
Hindi
मल्टी शेड प्रिंटेड सिल्क साड़ी
ग्रेसफुल दिखने के लिए आप इस तरह की मल्टी शेड प्रिंटेड सिल्क साड़ी चुन सकती हैं। यंग गर्ल्स पर ऐसी साड़ियां खूब जचती हैं और क्लासी भी लगती हैं।
Image credits: Our own
Hindi
सिल्वर जरी वर्क लहंगा
रॉयल ब्लू कलर पर सिल्वर जरी वर्क काफी सूट करता है। यंग गर्ल्स अपने लिए इस तरह का फैंसी सिल्वर जरी वर्क लहंगा बनवा सकती हैं। इसे शादी-पार्टी में ट्राई करें।
Image credits: Our own
Hindi
सीक्विन वर्क साड़ी डिजाइन
यंगस्टर्स पर इस तरह की सीक्विन वर्क साड़ी डिजाइन काफी सुंदर लगती हैं। इसे आप मैचिंग कट स्लीव ब्लाउज के साथ पेयर करेंगी तो आपके लुक में चार चांद लग जाएंगे।
Image credits: Our own
Hindi
पर्ल वर्क लहंगा डिजाइन
गर्लिश लुक के लिए आप इस तरह का नूडल स्ट्रैप लहंगा चुन सकती हैं। ये आपको हर ओकेजन पर परफेक्ट लुक देगा। साथ ही ये आपके फिगर को भी शानदार तरीके से फ्लॉन्ट करेगा।
Image credits: Our own
Hindi
प्लेन ब्लैक जॉर्जेट साड़ी
सीक्विन ब्रालेट के साथ इस तरह की प्लेन ब्लैक जॉर्जेट साड़ी भी डीसेंट लुक देगी। ऐसी प्लेन कलर की साड़ियां हर लड़की पर बहुत स्टनिंग लगती हैं।
Image credits: Our own
Hindi
वेलवेट स्कर्ट लहंगा
हैवी वर्क ब्लाउज के साथ आप वेलवेट स्कर्ट भी पेयर कर सकती हैं। किसी पार्टी या शादी के लिए इस तरह का आउटफिट काफी स्टनिंग लगेगा।
Image credits: Our own
Hindi
कमलकारी वर्क लहंगा
आर्ट वर्क में लहंगा लेना चाहती हैं तो आप इस तरह का कमलकारी लहंगा बनवा सकती हैं। इसे डिजाइनर ब्लाउज या ब्रालेट के साथ पहनेंगे तो आप सबसे अलग दिखेंगी।