हवा में उड़ती Urfi की ड्रेस, देखें Celebs के गॉर्जियस Outfit Photos
Other Lifestyle Aug 31 2024
Author: rohan salodkar Image Credits:OWN
Hindi
उर्फी जावेद की उड़ती ड्रेस
उर्फी जावेद ने ब्लैक प्रिंटेड गाउन वियर किया है। फ्लोर लेंथ गाउन के चारों ओर धागे लगाए गए हैं। उठाने पर उर्फी की ड्रेस से फ्लावर वाला लुक क्रिएट होता दिखता है।
Image credits: OWN
Hindi
अनन्या पांडे का सिजलिंग अवतार
एक्ट्रेस अनन्या एक इवेंट के दौरान ऑरेंज हॉल्टर नेक कटआइट टॉप में नजर आईं। एक्ट्रेस ने लुक को पूरा करने के लिए गोल्डन हूप्स कैरी किए।
Image credits: OWN
Hindi
मलाइका अरोड़ा का लूज पैंट लुक
एक्ट्रेस मलाइका बढ़ती उम्र में भी जवान हो रही हैं। उनकी लूज पैंट और क्रॉप टॉप लुक देखने में स्टनिंग लग रहा है।
Image credits: OWN
Hindi
अरबाज खान की पत्नी का ग्लैम लुक
अरबाज खान की पत्नी शूरा खान का ऑलिव कलर का सूट लुक वाकई उन्हें स्टनिंग लुक दे रहा है। शूरा कम ही सूट में दिखती हैं लेकिन ये लुक कमाल है।
Image credits: OWN
Hindi
कैटरीना कैफ की बहन की ब्लैक ब्यूटी
कैटरीना कैफ की बहन Isabelle Kaif का चार्मिंक लुक उनका ब्लैक जंप सूट बढ़ा रहा है। स्लिंग बैग में इजाबेल नाइटआउट के दौरान स्पॉट हुईं।
Image credits: OWN
Hindi
दिव्या खोसला लगीं परी
एक्ट्रेस दिव्या खोसला व्हाइट कलर की प्लाजो और प्लीटेज बो लुक टॉप में परी जैसी लग रही हैं। दिव्या के चेहरे की चमक उनकी खूबसूरती को दोगुना कर देती है।
Image credits: OWN
Hindi
ऑफ शोल्डर मिनी फ्लेयर ड्रेस
अंजिनी धवन फिल्म Binny and family ट्रेलर लॉन्च के दौरान ऑफ शोल्डर मिनी फ्लेयर ड्रेस में नजर आईं। साथ में पर्ल सिंगल लेयर नेकलेस कैरी कर लुक इनहेंस किया।