गणेश चतुर्थी की बढ़ जाएगी रौनक, पहनें Ankita Lokhande सी 8 Saree
Hindi

गणेश चतुर्थी की बढ़ जाएगी रौनक, पहनें Ankita Lokhande सी 8 Saree

सिल्क जरी वर्क साड़ी
Hindi

सिल्क जरी वर्क साड़ी

महाराष्ट्र में गणेश चतुर्थी के दिन महिलाएं हैवी सिल्क साड़ियां पहनकर गणपति बप्पा का स्वागत करती हैं। आप वॉर्डरोब से अंकिता जैसी जरी सिल्क साड़ी पहन खूबसूरत दिख सकती हैं। 

Image credits: instagram
किरन पट्टी टैशल लेस साड़ी
Hindi

किरन पट्टी टैशल लेस साड़ी

प्रिंटेड सिल्क साड़ी में आप किरन पट्टी टैशल लेस साड़ी वर्क चुन सकती हैं। ऐसे में आपको प्लेन कलरफुल साड़ियां भी मिल जाएंगी। साथ में फुल स्लीव ब्लाउज पहनें। 

Image credits: instagram
गोल्डन सीक्वेन वर्क साड़ी
Hindi

गोल्डन सीक्वेन वर्क साड़ी

आजकल गोल्डन साड़ियां कई फैब्रिक में आने लगी हैं। गणेश चतुर्थी में रंग-बिरंगी साड़ी के बजाय गोल्डन साड़ी पहन सजें। ऐसी साड़ी में सीक्वेन वर्क कमाल लुक देता है। 

Image credits: instagram
Hindi

फ्लोरल टिशू सिल्क साड़ी

अगर हल्की साड़ी में सजना चाहती हैं तो अंकिता लोखंडे जैसी फ्लोरल प्रिंट साड़ी पहन सकती हैं। लुक इनहेंस करना है तो सिल्वर गोटापट्टी वाला ब्लाउज बनवा सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

जरी बॉर्डर जरी साड़ी

अंकिता लोखंडे ने ब्लू जरी वर्क बॉर्डर के साथ हरे रंग की ऑर्गेंजा साड़ी पहनी है। ऐसी साड़ियां पहन आप गणेश चतुर्थी में रूपरानी लगेंगी। साथ में लाइट मैचिंग ज्वेलरी पहनें। 

Image credits: instagram
Hindi

ऑर्गेंजा साड़ी

अंकित ने प्लेन ऑर्गेंजा साड़ी के साथ येलो रंग का ब्लाउज पहना है। आप ऑर्गेंजा प्लेन साड़ी के साथ डिजाइनर ब्लाउज पहनें। आपका लुक बिल्कुल बदल जाएगा। 

Image credits: instagram
Hindi

गोटापट्टी गोल्डन साड़ी

गोटापट्टी साड़ी के बीच में जिग-जैग गोल्डन पट्टियों का वर्क किया गया है। भले ही ऑर्गेंजा गोल्डन साड़ी लाइट फैब्रिक हो लेकर पूजा के दौरान ऐसी साड़ियां रंग जमा देती हैं।

Image credits: instagram

Krishna Chhathi 2024 पर खरीदें 8 ट्रेंडी पोशाक, 50 रुपए में बनेगी बात

ट्रेडिशनल से लेकर मॉडर्न तक, गणेश चतुर्थी पर चुनें ऐसी Nath Designs

हैवी ब्रेस्ट को एलिगेंट बना देंगे 8 डीप नेक ब्लाउज, आज ही आजमाकर देखें

गार्डन-गार्डन हो जाएगा दिल, वियर करें अर्चना गौतम जैसे Blouse Designs