महाराष्ट्र में गणेश चतुर्थी के दिन महिलाएं हैवी सिल्क साड़ियां पहनकर गणपति बप्पा का स्वागत करती हैं। आप वॉर्डरोब से अंकिता जैसी जरी सिल्क साड़ी पहन खूबसूरत दिख सकती हैं।
प्रिंटेड सिल्क साड़ी में आप किरन पट्टी टैशल लेस साड़ी वर्क चुन सकती हैं। ऐसे में आपको प्लेन कलरफुल साड़ियां भी मिल जाएंगी। साथ में फुल स्लीव ब्लाउज पहनें।
आजकल गोल्डन साड़ियां कई फैब्रिक में आने लगी हैं। गणेश चतुर्थी में रंग-बिरंगी साड़ी के बजाय गोल्डन साड़ी पहन सजें। ऐसी साड़ी में सीक्वेन वर्क कमाल लुक देता है।
अगर हल्की साड़ी में सजना चाहती हैं तो अंकिता लोखंडे जैसी फ्लोरल प्रिंट साड़ी पहन सकती हैं। लुक इनहेंस करना है तो सिल्वर गोटापट्टी वाला ब्लाउज बनवा सकती हैं।
अंकिता लोखंडे ने ब्लू जरी वर्क बॉर्डर के साथ हरे रंग की ऑर्गेंजा साड़ी पहनी है। ऐसी साड़ियां पहन आप गणेश चतुर्थी में रूपरानी लगेंगी। साथ में लाइट मैचिंग ज्वेलरी पहनें।
अंकित ने प्लेन ऑर्गेंजा साड़ी के साथ येलो रंग का ब्लाउज पहना है। आप ऑर्गेंजा प्लेन साड़ी के साथ डिजाइनर ब्लाउज पहनें। आपका लुक बिल्कुल बदल जाएगा।
गोटापट्टी साड़ी के बीच में जिग-जैग गोल्डन पट्टियों का वर्क किया गया है। भले ही ऑर्गेंजा गोल्डन साड़ी लाइट फैब्रिक हो लेकर पूजा के दौरान ऐसी साड़ियां रंग जमा देती हैं।