Krishna Chhathi 2024 पर खरीदें 8 ट्रेंडी पोशाक, 50 रुपए में बनेगी बात
Other Lifestyle Sep 01 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:Social media
Hindi
स्टोन वर्क पोशाक
इस तरह की आसमानी कलर की स्टोन वर्क पोशाक आपके लड्डू गोपाल पर काफी अच्छी लगेगी। आप इस पोशाक को किसी टेलर से बनवा सकते हैं या ऑनलाइन 50 रुपए तक में खरीद सकती हैं।
Image credits: social media
Hindi
कुंदन वर्क पोशाक
हल्के गुलाबी रंग की ये सिंपल कुंदन वर्क पोशाक भी आपके लड्डू गोपाल पर खूब जचेगी। आप इस पोशाक को कपड़ा खरीदकर घर पर कुंदन चिपकाकर तैयार कर सकती हैं।
Image credits: social media
Hindi
कौड़ी वर्क वाइट पोशाक
आपको आइवरी कलर की पोशाक में भी कई तरह की डिजाइन वर्क मिल जाएंगे। आप चाहें तो प्लेन कपड़े से पोशाक बनाकर उसे इस तरह की कलरफुल कौड़ी लगाकर सुंदर बना सकती हैं।
Image credits: social media
Hindi
मल्टी कलर वर्क पोशाक
गुलाबी, पीले, नीले और हरे रंग की ये मल्टी कलर पोशाक लड्डू गोपाल को पहना कर आप अपने कान्हा की खूबसूरती में चार चांद लगा सकते हैं।
Image credits: social media
Hindi
पर्ल वर्क पोशाक
लड्डू गोपाल पर नीला रंग काफी खूबसूरत लगता है। मोतियों से बनी यह पोशाक आप किसी दुकान से लोकल या ऑनलाइन बाजार से खरीद सकती हैं।
Image credits: social media
Hindi
बंधेज प्रिंट पोशाक
लाल और पीली रंग की बंधेज प्रिंट पोशाक भी लड्डू गोपाल की खूबसूरती को और ज्यादा बढ़ा देगी। आप ऐसी पोशाक बाजार से 20 रुपए की स्टार्टिंग कीमत पर खरीद सकते हैं।
Image credits: social media
Hindi
गुलाब वर्क पीच पोशाक
आप इस पोशाक को कपड़ा खरीदकर घर पर तैयार कर सकते हैं। साथ में मार्केट से चिपकाने वाले डेकोरेटिव आइटम लाकर ऐसे गुलाब, स्टोन और डिजाइन लगाकर इसे सुंदर बनाएं।