आजकल बिछिया में बहुत से डिजाइंस आने लगे हैं। आप Hartalika Teej 2024 में सिंगल डेजी फ्लावर और लीफ वाली फैंसी डिजाइन बिछिया पहन सकती हैं।
अगर बिछिया में डिजाइन नहीं पसंद लेकिन हैवी बिछिया पहनना चाहती हैं तो डबल लेयर बिछिया बेस्ट ऑप्शन है। आप अंगूठे की डिजाइन सेम रख सकती हैं।
पहली बार तीज का प्योहार मना रही हैं तो पायल अटैच चेन बिछिया ट्राई करके देखें। नई दुल्हन में ऐसी बिछिया स्टाइल बहुत सोबर लगती हैं।
ऑक्सीडाइट्ड बिछिया में आपको मयूर डिजाइन बिछिया आसानी से मिल जाएगी। वहीं पत्तियों के भी बड़े डिजाइंस मिलते हैं। आप पसंद के मुताबिक बिछिया चुनें।
अगर पायल में घुंगरू नहीं है तो आप घुंगरू वाली बिछिया पहन सकती हैं। घुंगरू की छम-धम वातावरण को सकारात्मकता से भर देती है।
चांदी में हैवी बिछिया पहननी है तो राउंड शेप चुनें। आपको इसमें कटवर्क भी मिल जाएगा। चाहे तो छोटा राउंड वाला पासा पसंद करें।
मीनावर्क वाली चांदी कि बिछिया में काफी रंग मिल जाते हैं। आप कलरफुल साड़ी के साथ फ्लोरल मीनावर्क बिछिया पहन सज सकती हैं।
गणेश चतुर्थी की बढ़ जाएगी रौनक, पहनें Ankita Lokhande सी 8 Saree
Krishna Chhathi 2024 पर खरीदें 8 ट्रेंडी पोशाक, 50 रुपए में बनेगी बात
ट्रेडिशनल से लेकर मॉडर्न तक, गणेश चतुर्थी पर चुनें ऐसी Nath Designs
हैवी ब्रेस्ट को एलिगेंट बना देंगे 8 डीप नेक ब्लाउज, आज ही आजमाकर देखें