Hindi

पैरों की चमक से चमकेगा श्रृंगार, Hartalika Teej में चुनें फैंसी बिछिया

Hindi

सिंगल डेजी टो रिंग

आजकल बिछिया में बहुत से डिजाइंस आने लगे हैं। आप Hartalika Teej 2024 में सिंगल डेजी फ्लावर और लीफ वाली फैंसी डिजाइन बिछिया पहन सकती हैं।

Image credits: Social media
Hindi

डबल लेयर बिछिया

अगर बिछिया में डिजाइन नहीं पसंद लेकिन हैवी बिछिया पहनना चाहती हैं तो डबल लेयर बिछिया बेस्ट ऑप्शन है। आप अंगूठे की डिजाइन सेम रख सकती हैं। 

Image credits: Social media
Hindi

पायल अटैच चेन बिछिया

पहली बार तीज का प्योहार मना रही हैं तो पायल अटैच चेन बिछिया ट्राई करके देखें। नई दुल्हन में ऐसी बिछिया स्टाइल बहुत सोबर लगती हैं।

Image credits: Social media
Hindi

मयूर डिजाइन बिछिया

ऑक्सीडाइट्ड बिछिया में आपको मयूर डिजाइन बिछिया आसानी से मिल जाएगी। वहीं पत्तियों के भी बड़े डिजाइंस मिलते हैं। आप पसंद के मुताबिक बिछिया चुनें।

Image credits: Social media
Hindi

घुंगरू वाली बिछिया

अगर पायल में घुंगरू नहीं है तो आप घुंगरू वाली बिछिया पहन सकती हैं। घुंगरू की छम-धम वातावरण को सकारात्मकता से भर देती है। 

Image credits: Social media
Hindi

राउंड सिल्वर बिछिया

चांदी में हैवी बिछिया पहननी है तो राउंड शेप चुनें। आपको इसमें कटवर्क भी मिल जाएगा। चाहे तो छोटा राउंड वाला पासा पसंद करें। 

Image credits: Social media
Hindi

फ्लोरल कलरफुल बिछिया

मीनावर्क वाली चांदी कि बिछिया में काफी रंग मिल जाते हैं। आप कलरफुल साड़ी के साथ फ्लोरल मीनावर्क बिछिया पहन सज सकती हैं। 

Image Credits: Social media