नई-नवेली दुल्हन हैं और हैवी लुक चाहती हैं तो कंट्रास्ट जरी वर्क प्लेन साड़ी चुनें। फिर इसे मराठी स्टाइल में नौवारी तरीके से पहनें और साथ में चुनरी कैरी करें। इसके साथ आप नथ पहनें।
एक्रेलिक कॉटन फैब्रिक की इस साड़ी पर स्मॉल डॉट डिजाइन है। इसका ब्लाउज कॉन्ट्रास्ट महरूम है। साड़ी में सिल्वर कलर का बॉर्डर है। ऐसी लाइटवेट साड़ी आप पूरे दिन कैरी कर सकती हैं।
गणेश चतुर्थी पूजा के मौके पर इस तरह का आइवरी साड़ी में आपको अट्रैक्टिव लुक मिलेगा। बॉर्डर रेड और गोल्डन कलर का है, जिससे इस साड़ी को पारंपरिक लुक मिल रहा है।
फेस्टिवल, वेडिंग फंक्शन, ईवनिंग पार्टी पर आप इस तरह की येलो जरी साड़ी को पहन सकती हैं। जरी मिक्स इस साड़ी में अलग के रेड कलर की आउटलाइन दी गई है और संग में उसी रंग का ब्लाउज पहनें।
आप डार्क कलर शेड में भी ऐसी हैवी बॉर्डर सिल्क साड़ी पहन सकती हैं। ब्लू, ब्लैक और डार्क ग्रीन कलर की ऐसी कांजीवरम डिजाइन साड़ी में आपको रिच एंड क्लासी लुक मिलेगा।
परपेक्ट मराठी मुलगी लुक के लिए आप लेमन यलो कलर की ये साड़ी ले सकती हैं। इस साड़ी पर रेड और गोल्डन कलर के धागे का काम है। ट्रेडिशनल ऑकेजन पर पहनने के लिए ऐसी साड़ियां बेस्ट हैं।
इस तरह की सबसे पसंदीदा साउथ इंडियन पैटर्न वाली साड़ी को भी आप ले सकती हैं। ऐसी गोल्डन बॉर्डर वाइट साड़ी को नौवारी स्टाइल में पहनें। ये आपको लीक से हटकर बहुत ग्रेसफुल लुक देगी।