Hindi

Ganesh Chaturthi 2024: बप्पा के स्वागत में पहनें 7 Marathi Style Saree

Hindi

कंट्रास्ट जरी वर्क प्लेन साड़ी

नई-नवेली दुल्हन हैं और हैवी लुक चाहती हैं तो कंट्रास्ट जरी वर्क प्लेन साड़ी चुनें। फिर इसे मराठी स्टाइल में नौवारी तरीके से पहनें और साथ में चुनरी कैरी करें। इसके साथ आप नथ पहनें।

Image credits: instagram
Hindi

एक्रेलिक कॉटन डॉट साड़ी

एक्रेलिक कॉटन फैब्रिक की इस साड़ी पर स्मॉल डॉट डिजाइन है। इसका ब्लाउज कॉन्ट्रास्ट महरूम है। साड़ी में सिल्वर कलर का बॉर्डर है। ऐसी लाइटवेट साड़ी आप पूरे दिन कैरी कर सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

गोल्डन जरी आइवरी साड़ी

गणेश चतुर्थी पूजा के मौके पर इस तरह का आइवरी साड़ी में आपको अट्रैक्टिव लुक मिलेगा। बॉर्डर रेड और गोल्डन कलर का है, जिससे इस साड़ी को पारंपरिक लुक मिल रहा है। 

Image credits: pinterest
Hindi

येलो जरी साड़ी डिजाइन

फेस्टिवल, वेडिंग फंक्शन, ईवनिंग पार्टी पर आप इस तरह की येलो जरी साड़ी को पहन सकती हैं। जरी मिक्स इस साड़ी में अलग के रेड कलर की आउटलाइन दी गई है और संग में उसी रंग का ब्लाउज पहनें।

Image credits: pinterest
Hindi

कांजीवरम सिल्क साड़ी

आप डार्क कलर शेड में भी ऐसी हैवी बॉर्डर सिल्क साड़ी पहन सकती हैं। ब्लू, ब्लैक और डार्क ग्रीन कलर की ऐसी कांजीवरम डिजाइन साड़ी में आपको रिच एंड क्लासी लुक मिलेगा। 

Image credits: instagram
Hindi

लेमन यलो फ्लोरल प्रिंट साड़ी

परपेक्ट मराठी मुलगी लुक के लिए आप लेमन यलो कलर की ये साड़ी ले सकती हैं। इस साड़ी पर रेड और गोल्डन कलर के धागे का काम है।  ट्रेडिशनल ऑकेजन पर पहनने के लिए ऐसी साड़ियां बेस्ट हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

गोल्डन बॉर्डर वाइट साड़ी

इस तरह की सबसे पसंदीदा साउथ इंडियन पैटर्न वाली साड़ी को भी आप ले सकती हैं। ऐसी गोल्डन बॉर्डर वाइट साड़ी को नौवारी स्टाइल में पहनें। ये आपको लीक से हटकर बहुत ग्रेसफुल लुक देगी।

Image Credits: pinterest