Hindi

हाथों-हाथ बिक जाती हैं भारत की ये 10 फेमस सिल्क साड़ियां

Hindi

बनारसी सिल्क साड़ी

वाराणसी में बनने वालीं बनारसी साड़ी अपनी बारीक जरी बुनाई और भारी ब्रोकेड डिजाइनों के लिए फेमस हैं। इसे शादियों के स्पेशल अवसरों पर पहना जाता है।

Image credits: social media
Hindi

बलुचरी सिल्क साड़ी

पश्चिम बंगाल में बनने वाली बलुचरी साड़ी अपने पल्लू पर पौराणिक कथाओं और महाकाव्य सीन के इंट्रीकेट डिजाइनों के लिए जानी जाती है। यह साड़ी कला और संस्कृति का प्रतीक है।

Image credits: social media
Hindi

कोरा सिल्क साड़ी

साउथ इंडिया में बनने वालीं कोरा सिल्क साड़ी एक हल्की और ट्रांसपैरेंट बनावट होती है। यह जरी बॉर्डर के साथ आती है। इसे विशेष रूप से गर्मियों में पहना जाता है।

Image credits: instagram
Hindi

पैठणी सिल्क साड़ी

हैंड क्राफ्ट वर्क से सजी पैठणी साड़ी हमेशा बहुत शानदार लगती है। इसमें इंट्रीकेट मोर और फूलों के डिजाइंस देखने को मिलते हैं। यह साड़ी महाराष्ट्र की खास पहचान है।

Image credits: instagram
Hindi

चंदेरी सिल्क साड़ी

मध्य प्रदेश में बनने वालीं चंदेरी साड़ियां लाइटवेट और कंफर्टेबल होती हैं। इसमें सोने और चांदी की जरी का महीन काम होता है। इसमें पारंपरिक डिजाइनों का मिश्रण देखने को मिलता है।

Image credits: facebook
Hindi

कांजीवरम सिल्क साड़ी

यह साड़ी अपनी मोटी बुनाई, खूबसूरत रंग और इंट्रीकेट जरी के काम के लिए जानी जाती है। कांजीवरम साड़ी को शादी और अन्य अवसरों के लिए बेस्ट माना जाता है।

Image credits: Instagram
Hindi

मैसूर सिल्क साड़ी

कर्नाटक में बनने वाली मैसूर सिल्क साड़ी अपनी चिकनी और सॉफ्ट बनावट के लिए जानी जाती हैं। इसमें जरी बॉर्डर की डिटेलिंग होती है। यह साड़ी सादगी और शान का प्रतीक है।

Image credits: social media
Hindi

आसाम सिल्क साड़ी

मोगा सिल्क और पाट सिल्क से बनी असम सिल्क साड़ियां अपनी चमकदार बनावट और पारंपरिक डिजाइनों के लिए मशहूर हैं। इन साड़ियों में सुनहरी रंगत होती है।

Image credits: social media
Hindi

पटोला सिल्क साड़ी

गुजरात में बनने वाली पटोला साड़ी दोहरे इकत टैक्निक में बुनी जाती है और इसमें इंट्रीकेट ज्यामितीय पैटर्न होते हैं। इसे अत्यधिक समय और मेहनत से तैयार किया जाता है।

Image credits: Instagram
Hindi

टसर सिल्क साड़ी

पश्चिम बंगाल बिहार और झारखंड में टसर सिल्क साड़ी अपनी नैचुरल सुनहरी चमक के लिए जानी जाती है। यह साड़ी हल्की होती है और इसे पारंपरिक व मॉडर्न दोनों ही तरीकों से पहना जा सकता है।

Image credits: social media

Teachers Day के लिए साड़ी चुनने में कंफ्यूजन? ये कलेक्शन करेगा मदद

सावधान! बाजार में नकली पनीर की भरमार, इन ट्रिक्स से करें असली की पहचान

किसी का प्रोसेफर लुक तो कहीं दिखा 25 L का बैग, देखें Celebs के PHOTOS

Gardening Hacks: सॉल्ट से साबुन पानी तक, बिना खाद के यूं उगाएं Plants