Hindi

कॉलेज में दिखेगा बिजनेस वुमन वाला रुबाब, चुनें Navya Naveli से 8 ड्रेस

Hindi

बिजनेस वुमन बनेंगी नव्या नवेली

अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली ने हाल ही में IIM अहमदाबाद में एडमिशन लिया है। नव्या नवेली के आउटफिट्स से आप कॉलेज के लिए इंस्पिरेशन ले सकती हैं।  

Image credits: instagram
Hindi

बलून स्लीव शर्ट के साथ ब्लू डेनिम

ब्लू लूज डेनिम जींस के साथ नव्या ने बलून फुल स्लीव शर्ट पहना है। ऐसा लुक आपको कॉलेज में फेमस कर सकता है। MBA स्टूडेंट्स इस लुक को रीक्रिएट कर सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

रेड शॉर्ट स्कर्ट

वी नेक फुल स्लीव टॉप के साथ शॉर्ट स्कर्ट लुक भी कॉलेज आउटफिट के लिए अच्छी च्वॉइज है। आपको  रेड शॉर्ट स्कर्ट लुक के साथ पर्ल स्टड्स कैरी करने चाहिए। 

Image credits: instagram
Hindi

ट्रेंडी चेकर्ड शर्ट डेनिम

कॉलेज में अपना टशन दिखाना हो तो नव्या की ट्रेंडी चेकर्ड शर्ट और साथ में ब्लू डेनिम बेस्ट चॉइज है। आप ऐसे लुक के साथ ओपन हेयर रख सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

नॉट पैंट विद प्लेन टीशर्ट

क्रीम कलर की नॉट वाली पैंट के साथ नव्या का व्हाइट प्लेन टीशर्ट लुक लाखों में एक लग रहा है। नव्या ने लुक को इनहेंस करने के लिए वेवी हेयर चूज किए हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

पिंक कोट स्कर्ट लुक

कॉलेज सेमिनार में हिस्सा लेने जा रही हैं तो नव्या नंदा के जैसे पिंक कोट के साथ व्हाइट मिनी स्कर्ट और टॉप वियर करें। आपको हेयर स्ट्रेट रखने चाहिए। 

Image credits: instagram
Hindi

क्रॉप नॉट शर्ट एंड पैंट

कॉलेज लुक को फंकी बनाना है तो नॉट वाली क्रॉप शर्ट पहन कर देंखें। यकीन मानिए ऐसे लुक में आपका फिगर फ्लॉन्ट होने के साथ ही स्टाइल गजब लगेगा। 

Image credits: instagram
Hindi

लॉन्ग ब्लेजर विद जींस

सर्दियों के दिनों में आप नव्या नवेली की तरह लॉन्ग ब्लेजर के साथ ब्लू कलर का डेनिम चुन सकती हैं। ऐसा लुक आपको कॉलेज बेहद खास बनाएगा।

Image credits: instagram

साड़ी छोड़ें, Teachers Day पर ये सलवार सूट पहनकर दिखें स्टाइलिश

World coconut day 2024: हार्ट से लेकर बालों तक नारियल के अद्भुत फायदे

जिद्दी Blackhead भी झट से निकलेगा बाहर, अपनाएं बस ये 6 घरेलू उपाय

चबी गर्ल्स लगेंगी बार्बी, पहनें Delnaaz Irani से नए सलवार सूट डिजाइंस