Hindi

सेफ्टी पिन से कपड़े होंगे सेफ, जानें ये 6 ट्रिक्स

Hindi

क्या आप भी करते हैं सेफ्टी पिन का इस्तेमाल

सेफ्टी पिन का यूज पल्लू को सेट करने के लिए, प्लीट्स जमाने के लिए या लहंगे की चुन्नी को सेट करने के लिए किया जाता है। लेकिन कई बार साड़ी या चुन्नी में सेफ्टी पिन फंस जाती है।

Image credits: Pinterest
Hindi

बिंदी से सेव करें साड़ी या चुन्नी

जब आप किसी चुन्नी या साड़ी की प्लीट्स पर सेफ्टी पिन लगाएं, तो इससे पहले साड़ी के पल्लू पर एक बिंदी लगा लें और फिर सेफ्टी पिन लगाएं, इससे कपड़ा फटता नहीं है।

Image credits: Pinterest
Hindi

पर्ल का करें इस्तेमाल

सेफ्टी पिन के ऊपरी हिस्से में आप एक छोटा सा मोती या पर्ल फंसा दीजिए, ऐसा करने से साड़ी या दुपट्टे में पिन फसेगी नहीं और फटने से बच जाएगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

बटन का करें इस्तेमाल

आप किसी चुन्नी या साड़ी के पल्लू पर कलरफुल बटन लगाएं, फिर सेफ्टी पिन लगा सकते हैं। ऐसा करने से भी सेफ्टी पिन से कपड़ा फटता नहीं है और लुक भी बेहतर आता है।

Image credits: Pinterest
Hindi

सेलो टेप

सेफ्टी पिन से साड़ी या चुन्नी को बचाने के लिए आप सेलो टेप का छोटा सा हिस्सा चुन्नी पर अचैट कर लें और फिर सेफ्टी पिन इसमें लगाएं। इससे सेफ्टी पिन कपड़े में फंसेगी नहीं।

Image credits: Pinterest
Hindi

पॉलिथीन या पेपर का टुकड़ा करें इस्तेमाल

छोटे से पॉलिथीन या पेपर के टुकड़े को आप सेफ्टी पिन की नोंक में फंसा कर फिर इसे चुन्नी या साड़ी के पल्लू में लगा सकते हैं, इससे भी कपड़ा फटता नहीं है। 

Image Credits: Pinterest